आंगनबाड़ी और आशा वर्कर के लिए ठोस पहल कीः रेखा आर्या

newsadmin
  • आंगनबाड़ी संगठनों ने किया रेखा आर्य का स्वागत

देहरादून। पूर्व राज्य मंत्री नवनिवार्चित विधायक रेखा आर्य ने कहा कि पांच वर्षांे के कार्यकाल में मैंने मत्स्य पालन, डेरी विभाग पशुपाल दुग्ध सहकारी समति को ऊंचे पायदान पर खडे़ करना यह मेरी प्राथमिकता रही है। इसमें और तेजी से विकास हो इसके लिए ठोस पहल की जायेगी। मैने विभागों को ऊचांइयों पर पहुंचाने में ठोस कदम उठाया। मैने अपने कार्यकाल में आंगनबाड़ी हो या आशा वर्कर महिलाओं के लिए ठोस पहल की है जिसका लाभ उन्हें आज मिल रहा है। रविवार को अपने रेखा आवास पर आंगनबाड़ी संगठनों की महिलाएं द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि विभागों के कर्मचारियों को शक्त करने में ठोस पहल की है यह सारे लक्ष्य को बढ़ाने पर आने वाले वक्त में सभी का कार्य रहेगा। एक प्रशन के जबाब में उन्होंने कहा कि पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व उनके चेहरे में पूरे प्रदेश में चुनाव लड़ा गया है वह तक जब उन्हें मात्र पांच छह महीने को काम करने का मौका मिला है आज प्रदेश में 47 सीटें उनहीं के बदौलत ही आई है। उन्होंने अपने शासनकाल में अच्छे फैसले लिए है चाहे महिलाओं के परिपेक्ष्य में हो या युवाओं के परिपेक्ष में हो किसानों का मुद्दा रहा हो या  जिला पंचायत हो या प्रतिनिधियों का रहा है इन सभी मुदों पर उन्होंने ठोस पहल की है। यह दुभाग्यपूर्ण रहा कि है वह स्वयं अपने विधान सभा सीट से हार गये है। मुझे लगता है कहीं ने कहीं षड्यंत्र रचा गया है जिस कारण उन्हें हराया गया हो। जीत हार तो लगा रहता है उन्होंने जो कार्य अपने शासनकाल में किया है उसमें कोई दोहराय नहीं है हमें उनेक विकास कार्याे की सराहना की जानी चाहिए। रेखा आर्य ने कहा कि इस विधान सभा चुनाव में प्रदेश की महिलाओं ने अच्छा कार्य करने महिलाओं ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया है भाजपा महिलाओं को सशक्त करने कोई कोस कसर नहीं छोड़ेगी और आने वाले वक्त में भी उनको सशक्त बनाने में तेजी से कार्य करेगीं। सरकार बनने पर सारी बातें स्पष्ट हो जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पटेलनगरः सुविधा स्टोर में लगी भीषण आग

देहरादून। राजधानी देहरादून के पटेलनगर स्थित सुविधा स्टोर में रविवार की सुबह अचानक आग लग गई। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। सूचना पर फायर ब्रिगेड के पांच वाहन मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने में जुट गए है। आग लगने के कारणों का […]

You May Like