तारा सुतारिया ने शुरू की हीरोपंती-2 की डबिंग

newsadmin

मुंबई, एजेंसी। बॉलीवुड अभिनेत्री तारा सुतारिया ने अपनी आने वाली फिल्म हीरोपंती-2 की डबिंग शुरू कर दी है। तारा सुतारिया अकसर अपनी फिल्मों से जुड़े अपडेट फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। तारा सुतारिया ने अपनी फिल्म हीरोपंती-2 की डबिंग को शुरू कर दिया है। इस फिल्म की डबिंग शुरू होने की जानकारी को तारा सुतारिया ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझ कर दी है। इस तस्वीर में उन्होंने फिल्म की डबिंग की झलक को साझा किया है, जिसमें माइक और फिल्म की स्क्रिप्ट दिख रही है। फोटो को इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा कर तारा सुतारिया ने लिखा, हीरोपंती-2 डब डे। गौरतलब है कि फिल्म हीरोपंती-2 में तारा सुतारिया अभिनेता टाइगर श्रॉफ और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ मुख्य किरदार में नजर आने वाली हैं। अहमद खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला फिल्म्स के बैनर तले किया गया है। यह फिल्म 29 अप्रैल को ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

दसवीं के छात्रों का विदाई समारोह संपन्न

जागृति पब्लिक स्कूल नौगांव में संपन्न हुआ विदाई समारोह नौगांव । कोरोना से राहत मिलने के बाद स्कूलों में बच्चों के खिलखिलाने और घंटियों की आवाज सुनाई देने लगी है। इसी क्रम में आज जागृति पब्लिक स्कूल नौगांव में दसवीं कक्षा के छात्रों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया […]

You May Like