- जागृति पब्लिक स्कूल नौगांव में संपन्न हुआ विदाई समारोह
नौगांव । कोरोना से राहत मिलने के बाद स्कूलों में बच्चों के खिलखिलाने और घंटियों की आवाज सुनाई देने लगी है। इसी क्रम में आज जागृति पब्लिक स्कूल नौगांव में दसवीं कक्षा के छात्रों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया था। प्रधानाचार्य जयवीर सिंह चंद तथा प्रंबधक केदार सिंह ने कहा कि यह पहला अवसर है जब उनका विद्यालय पहली बार 12 साल व्यतीत करने के बाद विदाई देने के लिए इकट्ठा हुए हैं। उन्होंने छात्रों के आगामी जीवन को सफल बनाने क लिए सही मार्गदर्शन का होना जरूरी बताया कहा विधालय के धरोहर छात्र है ये तभी संभव है जब अध्यापक, अभिभावक ओर छात्रों का आपसी तालमेल हो । उन्होंने सर्वाेच्च अंक लाने पर छात्रों को विधालय स्तर से भी सम्मानित करने की बात कही । साथ ही सदा अनुसासन का आवश्यक रूप से जीवन में उतारने की सलाह दी । कहा यह विधालय के छात्रों का पहला बर्ष है, जिसमें 36 छात्र शामिल हैं। विधायक अध्यापक जोगेंद्र बर्तवाल, संदीप नेगी ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद दिया। तथा बोर्ड परिक्षार्थियों को अधिक से अधिक अंक लाने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर कक्षा दसवीं की छात्रा आशिमा ने अपने उद्बोधन में कहा यह पल भावुक और खुशी का दिन है । आशिमा ने अपनी कविता आज व्यक्त को रोकने को जी चाहता से भी सबको भाव विभोर कर दिया । उन्होंने अपनी कविता के माध्यम से अपने सभी बिषयों के बिषय अध्यापकों से मिले सहयोग की भी सुंदर प्रस्तुति दी । इस मौके पर कक्षा दसवीं के छात्र आकाश, कोमल रावत, अनुप चौहान, ईंशा रावत, आशुतोष, रिचा रावत, दिक्षा, दिशू चंद, आदि ने अपने जूनियर छात्रों के सहयोग का धन्यवाद कर विधालय से मिले सहयोग और संस्कार की भी भुरी बुरी प्रशंशा की। इस अवसर पर पीटीए उपाध्यक्ष प्रवीन रावत, यमुना घाटी फल एवं सब्जी उत्पादन एसोसिएशन के अध्यक्ष जगमोहन चंद सिंह, भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष विजय सिंह रावत ने भी छात्रों में आगे बढ़ने की प्रेरणा भरी। विदाई समारोह का संचालन कक्षा नौ के छात्र आयुश राणा ने किया। विदाई समारोह में पीटीए अध्यक्ष प्रवीन रावत, पुर्व सभासद विजय सिंह रावत, जगमोहन चंद, श्याम दत्त सेमवाल समेत अध्यापक पुर्ण सिंह राणा, संदीप नेगी, रविन्द्र सिंह, निरंजन असवाल, जोगेंद्र राणा, हेमलता शर्मा, पुनम बंधानी, पुजा रावत, पुनम राज, धनवीर राणा आदि अध्यापक मौजूद थे ।