स्वास्थ्य कर्मियों को किया सम्मानित

newsadmin

नौगांव। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरोला की ओर से बुधवार को राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के अवसर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.रमेश आर्य, नोडल अधिकारी कोविड-19 पुरोला श्याम चौहान तथा बीपीएम मुकेश नौटियाल की ओर से प्रतिरक्षण कार्यक्रम के तहत संतोषी, बिना एवं रिना खंडूड़ी को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। डॉ. रमेश आर्य ने सभी लोगों को कोविड वैक्सीन लगाने की विशेष अपील करते कहा की 15 से 18 वर्ष के बच्चों एवं 19 वर्ष से बड़े लोगों के लिए कोविड वैक्सीन अस्पताल में उचित मात्रा में उपलब्ध है और समय-समय पर स्वस्थ टीम स्कूलों में जाकर बच्चों का भी टीकाकरण कर रही है । वहीं दुसरी ओर नोडल अधिकारी कोविड 19 पुरोला श्याम चौहान के नेतृत्व में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आज जीआईसी मोल्टाड़ी में 30 तथा जीआईसी गुदियाट गांव में 20 बच्चों को कोविड की दूसरी डोज लगवाई गई। नोडल अधिकारी कोविड-19 पुरोला श्याम चौहान ने बताया कि 12 से 14 वर्ष के बच्चों के लिए वैक्सीन अस्पताल में उपलब्ध हो गई है जल्दी इसकी रूपरेखा तैयार कर 12 से 14 वर्ष बच्चों को टीका लगाने शुरू कर दिये जाएंगे। टीकाकरण में नोडल अधिकारी कोविड-19 पुरोला श्याम चौहान, सरिता बिजलवाण, सीमा पंवार आदि ने सहयोग दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने की अपनी बहुप्रतीक्षित हैचबैक - कूल न्यू टोयोटा ग्लैंजा लांच

देहरादून। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने आज हैच बैक सेगमेंट में अपनी सबसे रोमांचक और बहुप्रतीक्षित पेशकश -द कूल न्यू ग्लैंजा को लांच करने की घोषणा की। भारत में टोयोटा की सबसे किफायती पेशकश, कूल न्यू टोयोटा ग्लैंजा अतिरिक्त किफायती वेरिएंट के साथ ग्राहकों को लुभाने के लिए पूरी तरह […]

You May Like