पूर्व सीएम हरीश रावत ने भाजपा को सत्ता की सौदागर बताया  

newsadmin

देहरादून। हरिद्वार जिले के लालढांग के गांधी चौक पर गुरुवार को कांग्रेस की ओर से आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा है कि 2017 में उन्होंने रवासन नदी पर क्षेत्र के लिए जलाशय निर्माण और लालढांग को उप तहसील बनाने का वादा किया था, जिसे सरकार बनते ही पूरा किया जाएगा। गुरुवार को लालढांग में बेटी अनुपमा रावत के समर्थन में आयोजित जनसभा में उन्होंने कहा कि कोटद्वार-लालढांग कंडी सड़क का निर्माण आज भी अधर में है। उन्होंने भाजपा सरकार पर खनन माफिया से मिल नदियों को चीरने का आरोप लगाया। पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि युवाओं के लिए लालढांग में आईटीआई खोली गई, जिसे बन्द कर दिया गया। भाजपा को सत्ता की सौदागर बताते हुए उन्होंने कहा कि उनके अधूरे सपने को पूरा करने के लिए हरिद्वार ग्रामीण सीट से उनकी बेटी कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में आपके बीच हैं जो आपके सपनों को पूरा करेंगी। उन्होंने पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र की जानकारी देते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार आई तो रसोई गैस 500 रुपये से सस्ती की जाएगी। निर्धन परिवार को 40 हजार की आर्थिक सहायता दी जाएगी, वही भोगपुर से कांगड़ी तक गंगा नदी पर पुल का निर्माण, 21 प्रकार की सामाजिक पेंशनों को 1200 से बढ़ाकर 1800 रुपये किया जाएगा। दिव्यागों को 2500 रुपये, आंगनबाड़ी और आशाओं का मानदेय दोगुना और महिला रसोई से रोजगार देने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा बंद की गई मुख्यमंत्री सड़क योजना और गांवों में रोजगार सृजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लालढांग क्षेत्र का चहुंमुखी विकास केवल कांग्रेस में ही निहित है। पूर्व सीएम ने भाजपा सरकार पर लालढांग क्षेत्र की उपेक्षा का आरोप लगाया। उन्होंने खनन मुद्दे को भी छुआ और सरकार को खनन प्रेमी बताया। जनसभा में पहुंचे पूर्व राज्य मंत्री सरोज कंत्युरा, अजय चौधरी, एसपी सिंह, हक्कीमुल्ला उस्मानी, सुधीर पराशर, पूर्व राज्यमंत्री मनीष नागपाल, लीला सिंह ने कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील की। इस अवसर पर परमजीत सिंह, बाबू खटाना, राजीव चौधरी, दीपक जखमोला, नजर हसन, रोशनदीन, शमशेर भड़ाना आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

युवा देंगे वोट से चोटः राहुल राव

देहरादून। भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी राहुल राव ने कहा कि भाजपा सरकार कुंभकरण की नींद जैसे सोई हुई है किसी भी देश एवं प्रदेश का युवा प्रदेश के विकास की जो रेखा है वह रोजगार पर आधारित होती है अगर युवा रोजगार हासिल करता है तो वह […]

You May Like