टी0बी0 मुक्त भारत अभियान के तहत जनपद में निरन्तर पोषण किटों का वितरण किया जाय : डीएम

newsadmin

टी0बी0 मुक्त भारत अभियान के तहत जनपद में निरन्तर पोषण किटों का वितरण किया जाय : डीएम

हरिद्वार । जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय टी0बी0 फोरम की बैठक आयोजित हुई।
बैठक में जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय को जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ0 आर0के0 सिंह ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से विभिन्न रोगों के निदान में अब तक की गयी कार्रवाई, उसकी प्रगति आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री टी0बी0 मुक्त भारत अभियान के तहत जनपद में निरन्तर पोषण किटों का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त जन-प्रतिनिधियों, स्वयं सेवी संस्थाओं, कोआपरेटिव, कारपोरेट जगत, महन्त रविन्द्र पुरी , शान्तिकुंज, स्वामी अवधेशानन्द फाउण्डेशन, दिव्य प्रेम सेवा मिशन, इण्डियन ऑयल कारपोरेशन आदि द्वारा समय-समय पर टी0बी0 के मरीजों को गोद लिया जा रहा है तथा भारत को टी0बी0 मुक्त बनाने में पूरा सहयोग दिया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने कहा कि टी0बी0 गरीबी, अशिक्षा का प्रतीक मानी जाती है।

इसलिये इसे समूल नष्ट करने के लिये हम सभी को प्रधानमंत्री जी के टी0बी0 मुक्त अभियान के तहत वर्ष 2025 तक पूरे भारत को टी0बी0 मुक्त बनाने में अपनी-अपनी भूमिका का निर्वहन ईमानदारी से करना होगा।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) श्री पी0एल0 शाह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 मनीष दत्त, डॉ0 सी0पी0 त्रिपाठी, बाल विकास परियोजना अधिकारी सुश्री सलेखा सहगल, विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पूरे प्रदेश में नारी शक्ति उत्सव के रूप में मनाए जाएंगे चैत्र नवरात्र

पूरे प्रदेश में नारी शक्ति उत्सव के रूप में मनाए जाएंगे चैत्र नवरात्र देहरादून। 22 मार्च से प्रारंभ हो रहे चैत्र नवरात्र को इस बार राज्य भर में नारी शक्ति उत्सव के रूप में मनाया जाएगा। इस दौरान प्रत्येक जिले में देवी उपासना के कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस हेतु संस्कृति […]

You May Like