रामपुरहाट (पश्चिम बंगाल)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सख्त रुख अख्तियार करने और अपनी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सहयोगियों सहित बीरभूम हत्याकांड के सभी संदिग्धों को पकड़ने का आदेश देने के कुछ घंटे बाद, पुलिस ने बृहस्पतिवार को तीर्थनगरी तारापीठ स्थित एक होटल के पास से तृणमूल कांग्रेस के एक स्थानीय नेता अनारुल हुसैन को गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले दिन में ममता बनर्जी ने बोगतुई गांव का दौरा किया, जहां इस सप्ताह के प्रारम्भ में आठ लोगों को कथित तौर पर जिंदा जलाकर मार दिया गया था।मुख्यमंत्री ने यहां मृतकों के परिजनों से भी मुलाकात की और बातचीत की। बनर्जी ने पीड़ित परिवार के सदस्यों को सरकारी नौकरी देने और मुआवजा दिलाने का भी वादा किया। मुख्यमंत्री ने वहां मारे गये तृणमूल कांग्रेस के नेता भादू शेख के परिजनों से भी मुलाकात की। ऐसा संदेह है कि शेख की हत्या के बाद ही यह वारदात हुई। बनर्जी ने शेख के परिजनों को भी सरकारी नौकरी और मुआवजे की पेशकश की।
बोले जम्मू-कश्मीर पुलिस, आतंकवादियों को पनाह देने वालों की कर ली जाएगी संपत्ति कुर्क
Fri Mar 25 , 2022