लक्ष्मण झूला पुल की सपोर्टिंग वायर टूटी, आवाजाही ठप

newsadmin

ऋषिकेश। पुल की तार टूटने के कारण सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लक्ष्मण झूला पुल पर आवाजाही पूर्ण रूप से बंद कर दी गई है।  लक्ष्मण झूला के पास ही बजरंग सेतु नये पुल का निर्माण कार्य अभी चल रहा है। सुरक्षा की दृष्टि से यह कदम उठाया गया है। इस दौरान लक्ष्मण झूला पुल का एक तार टूट गई है। जिस वजह से लक्ष्मण झूला पुल पर आवाजाही को तत्काल रोक दिया गया है। लक्ष्मण झूला पुल को शासन ने 13 जुलाई 2019 को बंद कर दिया था। स्थानीय नागरिकों की समस्या को देखते हुए इस पर सिर्फ पैदल चलने की आवाजाही की छूट दी गई थी। तार टूटने के बाद इस पर फिलहाल आवाजाही रोक दी गई है। लोक निर्माण विभाग अधिशाषी अभियंता आरिफ खान ने जानकारी देते हुए बताया कि पुल के पास बजरंग सेतु का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इसी बीच लक्ष्मण झूला पुल की विंड तार निकल गई। उन्होंने बताया कि इस विंड तार को निकाला ही जाना था, लेकिन उससे पहले ही अपने आप निकल गई, जिसके चलते यातायात को बंद कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

श्रद्धालुओं से भरी मैक्स पोल से टकराई, 12 लोग घायल

टनकपुर। फरुखाबाद से मां पूर्णागिरि के दर्शन को आ रहे श्रद्धालुओं से भरी मैक्स अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पोल से टकराई गई। हादसे में मैक्स सवार 12 श्रद्धालु घायल हो गए। जिन्हें एंबुलेंस के माध्यम से सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। रविवार सुबह उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले से श्रद्धालु माता […]

You May Like