श्रद्धालुओं से भरी मैक्स पोल से टकराई, 12 लोग घायल

newsadmin

टनकपुर। फरुखाबाद से मां पूर्णागिरि के दर्शन को आ रहे श्रद्धालुओं से भरी मैक्स अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पोल से टकराई गई। हादसे में मैक्स सवार 12 श्रद्धालु घायल हो गए। जिन्हें एंबुलेंस के माध्यम से सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। रविवार सुबह उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले से श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए टनकपुर पहुंचे। यहां से वे मैक्स वाहन में पूर्णागिरि धाम को रवाना हुए। सुबह करीब 5 बजे ठुलीगाड़ मेला क्षेत्र से कुछ दूरी पर चढ़ाई चढ़ते वक्त मैक्स वाहन संख्या-यूए05-5532 अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पोल से टकरा गया। हादसे में वाहन सवार श्रद्धालु पिछली सीट से छिटककर आगे आ गए और उनको गंभीर चोटें लग गईं। घटना की जानकारी मिलते ही एंबुलेंस मौके पर पहुंची। घायलों को टनकपुर अस्पताल लाया गया। जहां उनका उपचार किया जा रहा है। इधर, सीएमएस डॉ. घनश्याम तिवारी ने बताया कि सभी श्रद्धालु सुरक्षित हैं। कुछ को गुम चोटें आई हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है। श्रद्धालुओं ने बताया कि अगर वाहन गड्ढे में गिरता तो बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे में घायलों में गुड्डी (45) निवासी बड़ागांव फर्रुखाबाद, कैलाशो देवी (45) निवासी फर्रुखाबाद, नन्हीं देवी (40)  निवासी नगला, महुआ फर्रुखाबाद, सोनी देवी (30) प्रह्लादपुर, फर्रुखाबाद, अंशुल (04) निवासी फर्रुखाबाद, विशाल कुमार (17) निवासी फर्रुखाबाद, मिथिलेश (40) निवासी फर्रुखाबाद, रवि कुमार (30) निवासी फर्रुखाबाद, रूबी (30) निवासी फर्रुखाबाद, रजतई (20) निवासी फर्रुखाबाद, शिवम (12) निवासी बड़ेगांव फर्रुखाबाद व धनी राम (54) निवासी प्रह्लादपुर फर्रुखाबाद शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

स्पीकर रितु खंडूरी ने लिया कंणवाश्रम का जायजा

कोटद्वार ।उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद ऋतु खंडूडी भूषण ने  रविवार को कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत महर्षि कण्व की तपस्थली और देश को नाम देने वाले चक्रवर्ती सम्राट भरत की जन्मस्थली कण्वाश्रम पहुंची। इस दौरान उन्होंने कण्वाश्रम  का जायजा लिया एवं कण्वाश्रम को राष्ट्रीय धरोहर के रूप […]

You May Like