दून पुलिस की सराहनीय पहल,हर घर झण्डा अभियान के तहत तिरंगे का कैसे करे निस्तारण

newsadmin

दून पुलिस की सराहनीय पहल,हर घर झण्डा अभियान के तहत तिरंगे को कैसे करे निस्तारण

देहरादून। पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून द्वारा हर घर झण्डा अभियान के तहत लगे झण्डों को Dispose किये जाने हेतु तैयार की गयी विशेष कार्ययोजना।

आजादी का अमृत महोत्सव पर हर घर झंडा अभियान के तहत लगाय गये झण्डों का 15 अगस्त के बाद इसका क्या और कैसे किया जाये ? पर अक्षय कोंडे पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून द्वारा झण्डों को Dispose किये जाने हेतु एक विशेष कार्ययोजना के तहत Flag Collection Center तैयार किये गये हैं।

जिसमें आमजन से अपील की गयी है कि Flag Code of India के अनुसार फटे हुए अथवा धूमिल राष्ट्रीय ध्वज को Dispose करनें में यदि वे असमर्थ हैं तो वे ध्वज को यातायात पुलिस देहरादून के 76 ट्रैफिक ड्यूटी प्वाईंट, 36 ट्रैफिक बूथ ,20 ट्रैफिक अम्ब्रेला तथा पुलिस अधीक्षक यातायात कार्यालय पर यातायात पुलिस कर्मी को सुपुर्द कर सकते हैं ।

जिसके पश्चात यातायात पुलिस द्वारा सभी राष्ट्रीय ध्वज को Collect कर नियमानुसार Dispose किया जायेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आजादी के अमृत महोत्सव पर नरेंद्र मोदी सेना सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास गर्ग ने किया ध्वजारोहण

  देहरादून। आजादी के अमृत महोत्सव पर नरेंद्र मोदी सेना सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास गर्ग ने आज संगठन के राष्ट्रीय के कार्यालय पर दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व के अवसर पर पर ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के इस शुभ अवसर पर […]

You May Like