वहां से गुजर रहे कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने घायलों को देखा तो तुरंत उनको अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया। जिससे उनकी जान बचपाई और युवकों के सा अपथ अस्पताल पहुंचकर मंत्री ने उनका हालचाल जाना। बता दें कि कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा आज श्रीनगर में पार्टी कार्यकर्ताओं से बैठ कर वापस देहरादून आ रहे थे, इसी दौरान बस और बाइक की जबरदस्त भिड़ंत हुई। जिसमें बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची।
वहीं कोतवाल ने बताया कि दोनों घायलों को मंत्री सौरभ बहुगुणा ने अपनी गाड़ी से अस्पताल भिजवाया और दोनों की हालत अभी खतरे से बाहर बताई जा रही है।