15 लीटर अवैध कच्ची शराब,74 देशी पव्वो, नगदी समेत तीन गिरफ्तार
बहादराबाद।अलग-अलग जगह से पुलिस ने चेकिंग के दौरान अवैध कच्ची शराब, देसी शराब के पव्वों,नगदी वह स्कूटी समेत तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
बहादराबाद पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार जनपद हरिद्वार में नशा मुक्त उत्तराखण्ड बनाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अलग-अलग टीमें बनाकर व्यापक चैकिंग अभियान चलाया गया। जिसके परिणाम स्वरूप थाना प्रभारी नितेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम कांस्टेबल अंकित कुमार, विपिन सकलानी, मदन पाल, प्रेम सिंह, विकास थापा ने ग्राम गोविन्दपुर जाने वाले रास्ते से लगभग 2:30 बजे एक व्यक्ति को,तथा ग्राम रोहालकी मार्ग से एक अन्य व्यक्ति को और दीप पब्लिक स्कूल से 100 मीटर आगे बहादराबाद की ओर स्कूटी से जाते हुए एक व्यक्ति को पकडा। जिसके कब्जे से क्रमश: 5 लीटर,10 लीटर अवैध कच्ची शराब व 74 पव्वे अवैध देसी शराब दबंग मार्का बरामद हुयी।
पूछताछ के दौरान अपने नाम मुनीश पुत्र भोला राम तथा अनिल पुत्र स्वर्गीय सूरजभान निवासी गण गोविंदपुर, सुमित पुत्र स्वर्गीय रोहताश बाजार मोहल्ला बडापुर तहसील नगीना(बिजनौर) हाल निवासी कैंटीन देसी शराब सलेमपुर (रानीपुर) को स्कूटी संख्या यूके08 ए एस/5033 और 3000/- नगदी समेत गिरफ्तार किया। सभी को संबंधित धाराओं में पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।