नशा मुक्ति अभियान के दृष्टिगत थाना सेलाकुई पुलिस ने स्थानीय व्यापारियों के साथ की गोष्टी
देहरादून। नशा मुक्ति अभियान के दृष्टिगत थाना सेलाकुई पुलिस ने आज की तिथि मे केमिस्ट संचालकों स्टेशनरी तथा हार्डवेयर का सामान विक्रय करने वाले स्थानीय दुकानदारों के साथ थाना सेलाकुई में गोष्टी कर सभी को नशे सम्बन्धित वस्तुओ को न बेचने के लिये और नशे के विरुद्द पुलिस के साथ मिलकर कार्य करने हेत आस्वासन दिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा चलाये जा रहे नशामुक्ति अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक देहात क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर महोदय* के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सेलाकुई द्वारा -आज दिनांक 10.09.22 को थाना सेलाकुई पर थाना क्षेत्र अंतर्गत निवासरत केमिस्ट संचालकों, स्टेशनरी विक्रेताओं और हार्डवेयर की दुकान वाले लगभग 35-40 व्यापरी बंधूओं के साथ गोष्ठी आयोजित कर नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराया गया व नशे से दूर रहने की नसीहत दी गयी व सभी को नशे के विरूद्द पुलिस का साथ देने की शपथ दिलाई। सम्मेलन में पुलिस द्वारा सिगरेट, ड्रग्स, शराब,नशे के इंजेक्शन गांजा,स्मेक लेने वालों व बेचने वालों की सूचना पुलिस को देने के संवध मे बताया गया व सूचना देने वाले का नाम पुलिस द्वारा गोपनीय रखने के संबंध मे विश्वास दिलाया गया ।
अभियान के तहत आज मादक पदार्थों के उन्मूलन हेतु जागरूक किया गया सभी आगंतुको द्वारा देहरादून पुलिस द्वारा चलाये जा रहे नशे के विरूद्ध अभियान में सक्रिय होकर प्रतिभाग किया गया व नशा न करने की शपथ व आश्वासन दिया गया।
पुलिस द्वारा स्थानीय कैमिस्ट संचालको, स्टेशनरी विक्रेताओ, हार्डवेयर वालो के साथ मिल कर गोष्ठियां आयोजित कर लगातार थाना क्षेत्रांतर्गत स्कूल,कालेज,गांवों में जाकर नशे के विरूद्ध जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ।