अंकिता हत्याकांड प्रदेश के लिए दुखद घटना, मुख्यमंत्री की आरोपियों के खिलाफ की कार्यवाही उचित

newsadmin

अंकिता हत्याकांड प्रदेश के लिए दुखद घटना, मुख्यमंत्री की आरोपियों के खिलाफ की कार्यवाही सन्तोष जनक

देहरादून । नरेंद्र मोदी सेना सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास गर्ग ने अंकिता हत्याकांड पर दुख जताते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी द्वारा आरोपियों के खिलाफ की गयी कार्यवाही पर संतोष जताया है ।

उन्होंने कहा, जिस तीर्व गति से सरकार ने इस जघन्य कांड में लिप्त जिम्मेदार लोगों पर गिरफ्तारी, रिज़ॉर्ट के अवैध हिस्से पर बुल्डोजर चलना, सरकार व पार्टी के पदों से बर्खास्तगी समेत अन्य कार्यवाही की है उससे प्रदेश की जनता में सुरक्षा का भावना मजबूत हुई है ।

राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास गर्ग ने कहा, धामी सरकार ने इस समूचे प्रकरण में तत्काल प्रभाव से जो भी उचित कानूनी कार्यवाही आवश्यक थी वह करवा कर उत्तराखंड के जनमानस को विश्वास दिलाया है कि महिलाओं के प्रति अपराधों में सख्त से सख्त कदम उठाए जाएंगे । उनके द्वारा लिए गए इस निर्णय ने जनता के प्रति जिम्मेदारी और सुरक्षा को लेकर भाजपा सरकार की प्रतिबद्धता को अधिक मजबूत किया है । आपके तत्काल कठोरतम व साहसी निर्णय लिया है।

उन्होंने कहा भाजपा सरकार का स्पष्ट संदेश है, अपराधी चाहे रसूखदार हो या कानूनी पहुंच वाला, उसे बख्शा नहीं जाएगा । यहां पर किसी को भी अपराध या अनैतिक कार्य करने की छूट प्रदान नहीं की जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जिलाधिकारी सोनिका ने अल्ट्रासाउण्ड केन्द्रों पर विशेष निगरानी बनाये रखने के दिए निर्देश

जिलाधिकारी सोनिका ने अल्ट्रासाउण्ड केन्द्रों पर विशेष निगरानी बनाये रखने के दिए निर्देश देहरादून । जिलाधिकारी सोनिका द्वारा अल्ट्रासाउण्ड केन्द्रों पर विशेष निगरानी बनाये रखने तथा किसी भी शिकायत पर तत्काल संज्ञान लेते हुए कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए गए है। देहरादून रोड ऋषिकेश में अवस्थित मन्नत डायग्नोसिस सेंटर […]

You May Like