बागेश्वर । जिला सेवायोजन अधिकारी कार्यालय द्वारा 18 जनवरी को रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी आरके पंत ने बताया कि मेले में टैक्नोसीम टेनिंग सर्विसेज मारूति कंपनी के प्रतिनिधि साक्षात्कार लेंगे। उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों का दो वर्षीय सीटीएस कोर्स कराया जाएगा तथा इस दौरान आवश्यक सुविधा प्रदान की जाएगी उन्होंने बेरोजगारों से मेले का लाभ लेने की अपील की है। बताया कि अधिक जानकारी के लिए इच्छुक अभ्यर्थी दीप चंद्र के मोबाइल नंबर 7465964718 पर संपर्क कर सकते हैं।
देहरादून के झाझरा में क्लोरीन गैस का रिसाव
Tue Jan 9 , 2024
देहरादून के झाझरा में क्लोरीन गैस का रिसाव। खाली प्लॉट में सालों से पड़े क्लोरीन सिलेंडरों में हुई लीकेज। गैस रिसाव के चलते आसपास के स्थानीय लोगों को सांस लेने में आ रही दिक्कत। पुलिस के द्वारा रिसाव इलाके से आसपास के घरों को कारवया गया खाली। गैस रिसाव की […]
