श्री बदरीनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 8 मई 3 अक्टूबर शाम तक 1443174 सख्या

newsadmin

उत्तराखंड चारधाम यात्रा वर्ष 2022

दर्शनार्थियों /तीर्थयात्रियों की संख्या
1-श्री बदरीनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 8 मई 3 अक्टूबर शाम तक 1443174

2- श्री केदारनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 6 मई से 3अक्टूबर शायं तक 1323949
(हेलीकॉप्टर से पहुंचे 125255 तीर्थयात्री भी शामिल)

3-श्री यमुनोत्री धाम
कपाट खुलने की तिथि 3 मई से 3 अक्टूबर तक 456885

4-श्री गंगोत्री धाम
कपाट खुलने की तिथि 3 मई से 3 अक्टूबर तक 580170

• 3 अक्टूबर तक श्री बदरीनाथ-केदारनाथ पहुंचनेवाले कुल तीर्थयात्रियों की संख्या का योग- 2767123

• 3 अक्टूबर तक श्री गंगोत्री-यमुनोत्री पहुंचे तीर्थ यात्रियों की संख्या 1037055

3 अक्टूबर शाम तक उत्तराखंड चारधाम पहुंचे संपूर्ण तीर्थयात्रियों की संख्या 3804174
( अड़तीस लाख चार हजार एक सौ चौहतर )

• श्री हेमकुंट साहिब- लोकपाल तीर्थ पहुंचे तीर्थयात्रियों की संख्या कपाट खुलने की तिथि 22 मई से अब अब तक 217584

• चार धाम यात्रा मार्ग सुचारू हैं। लेकिन कई स्थानों पर आंशिक भूस्खलन जोन में यातायात प्रभावित ‌।

• श्री बदरीनाथ, श्री केदारनाथ एवं श्री गंगोत्री यमुनोत्री धाम में मौसम सामान्य।
• बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग सुचारू है।
• केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग सुचारू है।
• यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग सुचारू है।

• गंगोत्री राजमार्ग सुचारू है।
• चारधाम तीर्थयात्रियों के आंकड़े श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति/ पुलिस- प्रशासन/ आपदा प्रबंधन / गुरुद्वारा श्री हेमकुंट साहिब ट्रस्ट के सहयोग से जारी किये जा रहे है।
•मीडिया प्रभारी
श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मुख्यमंत्री ने शारदीय नवरात्र की नवमी के पावन अवसर पर विधि विधान से किया कन्या पूजन

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को शारदीय नवरात्र की नवमी के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री आवास में विधि विधान से कन्या पूजन किया। उन्होंने नौ दुर्गा की प्रतीक नौ कन्याओं को भोजन कराया। मुख्यमंत्री ने निर्मल बुद्धि एवं अष्ट सिद्धियों की प्रदाता माँ सिद्धिदात्री से प्रदेश एवं प्रदेशवासियों […]

You May Like