महंत नरेंद्र गिरि का निधन, संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव

newsadmin

देहरादून। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि का निधन हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार महंत नरेंद्र गिरि का शव प्रयागराज के बाघम्बरी मठ में संदिग्ध परिस्थितियों में प्राप्त हुआ है। मौत कैस हुई है, इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है लेकिन महंत नरेंद्र गिरि के निधन से संत समाज में शोक की लहर है। आनंद गिरि ने महंत नरेंद्र गिरी की मौत पर कहा कि उनकी हत्या षडयंत्र के तहत की गई है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उनके निधन पर दुख जताया है। उन्होंने कहा, ‘ईश्वर पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व उनके अनुयायियों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।’ पुलिस का कहना है कि महंत नरेंद्र गिरी ने आत्महत्या की है और मौके से 5 पन्नों का सुसाइड नोट मिला है। पुलिस के अनुसार सुसाइड नोट में शिष्य को जिम्मेदार ठहराया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

केकेआर का जीत से आगाज़, आरसीबी को 9 विकेट से हराया

नई दिल्ली। आईपीएल 2021 का दूसरा मुकाबला सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच अबुधाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी 100 रनों का आंकड़ा भी नहीं छू सकी। आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के दूसरे मुकाबले […]

You May Like