Mumbai | Case registered against an unidentified person for allegedly giving a threat to actor Shah Rukh Khan.
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर्स को धमकी मिलने का सिलसिला जारी है. सलमान खान के बाद अब शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी मिली है. मुंबई के बांद्रा थाने में धमकी को लेकर केस दर्ज किया गया है. सूत्रों के मुताबिक, रायपुर के रहने वाले फैजान नाम के शख्स ने यह धमकी दी है. जब पुलिस ने फैजान से पूछताछ की तो पता चला कि फैजान का तो मोबाइल चोरी हुआ था और उसने शिकायत भी दर्ज करवाई थी. वैसे बता दें कि पुलिस इस मामले में गहराई से जांच कर रही है कि यह क्या किसी की शरारत है या फिर वाकई शाहरुख की जान के लिए खतरा है.
मुंबई पुलिस के सूत्रों के अनुसार- रायपुर के जिस शख्स के मोबाइल से बांद्रा पुलिस स्टेशन के लैंड लाइन पर शाहरुख खान को धमकीभरा कॉल आया, उसका मोबाइल चोरी हो चुका है. पुलिस ने बताया कि फैजान खान नाम के शख्स ने मुंबई पुलिस को बताया कि उसने अपने मोबाइल चोरी होने की शिकायत भी लिखवाई है. पुलिस अब उस मोबाइल चोर की तलाश में जुट गई है. मामले में फैजान खान हिरासत में लिया गया है.
पुलिस ने धमकी देने वाले शख्स के फोन नंबर की डिटेल से उसकी लोकेशन का पता लगाया. इस पूरे मामले में एक्टर शाहरुख खान का भी बयान दर्ज किया जाएगा. बांद्रा पुलिस स्टेशन में धारा 308(4), 351(3)(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है.
शाहरुख को जान से मारने की धमकी
शाहरुख से पहले एक्टर सलमान खान को कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. कुछ महीने पहले सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर कुछ बाइकर्स ने फायरिंग की थी. इसमें लॉरेंस बिश्नोई कनेक्शन सामने आया था. जांच में पता चला था कि लॉरेंस ने ये फायरिंग करवाई थी. लॉरेंस के नाम पर सलमान को कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. कई मामलों में तो उनसे पैसे भी मांगे गए हैं. अब शाहरुख खान को धमकी देने के मामले ने सबको चौंका दिया है.
सलमान खान को भी मिली थी जान से मारने की धमकी
पिछले दिनों सलमान खान को फिर से लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी मिली थी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मुंबई पुलिस की ट्रैफिक कंट्रोल रूम के व्हाट्सऐप नंबर पर लॉरेंस के नाम से धमकी भरा मैसेज भेजा गया था. इस मैसेज में कहा गया था कि “लॉरेंस बिश्नोई का भाई बोल रहा हूं. अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं तो उन्हें बिश्नोई समाज के मंदिर में माफी मांगनी होगी या फिर 5 करोड़ रुपये देने होंगे. ऐसा न करने पर जान से मार देंगे, हमारा गैंग आज भी एक्टिव है.