पुतिन का बड़ा दावा, हमने यूक्रेन के सभी सैन्य ठिकाने तबाह किए

newsadmin

यूक्रेन से जारी जंग के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शनिवार को बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि यूक्रेन में विशेष सैन्य अभियान चलाना हमारे लिए बड़ा फैसला था। हमने डोनबास को शांति से हल करने की कोशिश की, लेकिन यूक्रेन ने शांति में अड़ंगा लगाया। उन्होंने दावा किया कि रूसी सैनिकों ने यूक्रेन के सभी सैन्य ठिकानों को तबाह कर दिया है। ब्रिटेन के मंत्री के बयान पर उन्होंने रूसी सैनिकों को हाई अलर्ट पर रखा है। साथ ही कहा कि यूक्रेन पर नो फ्लाई जोन बनाना युद्ध जैसा है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बताया कि यूक्रेन के साथ मसले को हल के लिए हमने शांति से कार्य करने की कोशिश की, लेकिन यूक्रेन ने शांति के कार्यों पर हर बार अड़ंगा लगाया। पुतिन ने कहा कि यूक्रेन पर विशेष सैन्य अभियान चलाना एक बड़ा कदम था, हमने युद्ध को टालने की काफी कोशिश की थी, लेकिन आखिरकार ये कदम उठाना पड़ा। पुतिन ने कहा कि रूस पर प्रतिबंध लगाना युद्ध के आमंत्रण करने जैसा है। यूक्रेन से जंग के बीच रूस ने फेसबुक और ट्विटर पर बैन लगा दिया है। पुतिन प्रशासन ने कहा है कि रूसी मीडिया के कंटेंट पब्लिशिंग में भेदभाव करने की वजह से यह प्रतिबंध लगाया गया है। रूसी सेंसरशिप एजेंसी रोसकोम्नाडजोर ने कहा कि फेसबुक-ट्विटर के खिलाफ 26 मामले आए थे, जिसके बाद यह फैसला किया गया है। वहीं फेसबुक ने बयान जारी कर कहा है कि रूस के इस फैसले से लाखों लोगों को भरोसेमंद जानकारी नहीं मिल सकेगी। यूक्रेन के जपोरिझिया न्यूक्लियर प्लांट पर रूसी हमले के बाद संयुक्त राष्ट्र की एमर्जेंसी मीटिंग बुलाई गई। इसमें रूसी एंबेस्डर ने कहा कि एटमी प्लांट पूरी तरह काम कर रहा है और वहां रूस की कोई दखलअंदाजी नहीं है। इसी बीच, अमरीकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने दावा किया है कि यूक्रेन ने कीव के बाहर रूसी सैनिकों पर हमले कर उसे कमजोर कर दिया है। यूक्रेन को हथियार भेजने के सवाल पर पेंटागन ने कहा कि यूक्रेन के पास पहले ही पर्याप्त हथियार मौजूद हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पोस्टल बैलेट एक बहाना, हरीश रावत को अपनों से ही खतरा:चौहान

कहा, कांग्रेस की तिकड़ी ने बिगाड़ दिया उसका अपना काम पांच अध्यक्ष भी अलग-अलग कबीलों को चलाने का काम कर रहे पूरे पांच साल से गूटों की वर्चस्वी जंग कांग्रेस में चलती रही देहरादून । भाजपा ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पोस्टल बैलट के बहाने तरह तरह से […]

You May Like