पुलिस को मिली बडी सफलता, 25,000 का शातिर ईनामी गैंगस्टर गिरफ्तार

newsadmin

पुलिस को मिली बडी सफलता, 25,000 का शातिर ईनामी गैंगस्टर गिरफ्तार

देहरादून। दलीप सिह कुँवर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा अपराधो की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड एवं फरार चल रहे वाँछित एवं ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु जनपद पुलिस को आदेश-निर्देश जारी किये गये है जिसके अनुपालन मे पुलिस अधीक्षक नगर श्रीमती सरिता डोबाल एवं सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी सदर सर्वेश पंवार के निकट पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर सूर्य भूषण नेगी द्वारा फरार एवं वांछित/ईनामी अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु अलग-अलग पुलिस टीमें गठित की गई ।

पुलिस टीम द्वारा जेल से छूटे अपराधियों के सत्यापन करते हुए प्रभावी सुरागरसी-पतारसी करते हुए वाँछित/फरार ईनामी अभियुक्तों के सम्भावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी गई। जिसमे पुलिस टीम अलग-अलग स्थानो मे रवाना की गई । इसी क्रम मे मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त तालिब पुत्र जाकिर हुसैन निवासी मदीना कालोनी लाहस्वाडा थाना देवबन्द जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र 38 वर्ष, 25,000/- (पच्चीस हजार रुपये) के ईनामी अपराधी को चन्द्रमणी चौक से गिरफ्तार किया गया। जो विगत 02 वर्ष से धोखाधडी/ गैंगस्टर के मामलों मे फरार चल रहा था।

इसके विरुद्व थाना पटेलनगर पर धोखाधडी, आपराधिक षडयन्त्र रचने, फर्जी दस्तावेज तैयार करने जैसे संगीन अपराधो के विभिन्न मामले दर्ज है । इसके आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु लगातार पुलिस टीम द्वारा दबिशें दी जा रही थी जिसके क्रम मे उक्त अभियुक्त को थाना पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है, अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त –

1- तालिब पुत्र जाकिर हुसैन निवासी मदीना कालोनी लाहस्वाडा थाना देवबन्द जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र 38 वर्ष ।

आपराधिक इतिहास:-

1-मु0अ0सं0-403/2020 धारा 420/467/468/471/170/120बी भादवि चालानी थाना कोतवाली पटेलनगर देहरादून ।
2-मु0अ0सं0-334/2020 धारा 420/419/420/12बी भादवि चालानी थाना कोतवाली नगर देहरादून
3-मु0अ0सं0-92/2021 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट चालानी थाना कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून

पुलिस टीम –
1- सूर्य भूषण नेगी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
2-श्री मोहन सिह,व0उ0नि0 कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
3-हेड कानि0 मनोज कुमार कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
4-कानि0 अरशद अली कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
5-कानि0 राजीव कुमार कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
6-कानि0 रणवीर प्रजापति कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
7-कानि0 कैलाश पंवार कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

रक्षा मंत्री, भारत सरकार के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम, किसी भी तरह की कोताही ना बरते पुलिसकर्मी : पुलिस अधीक्षक नगर

रक्षा मंत्री, भारत सरकार के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम, किसी भी तरह की कोताही ना बरते पुलिसकर्मी : पुलिस अधीक्षक नगर देहरादून। राजनाथ सिंह ,रक्षा मंत्री, भारत सरकार के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत सुरक्षा में नियुक्त किये गये समस्त पुलिस बल कि पुलिस अधीक्षक नगर , पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, पुलिस […]

You May Like