बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम के लिए अभियान ऑपरेशन मुक्ति शुरू,आयोजित हुई गोष्टी

newsadmin

बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम के लिए अभियान ऑपरेशन मुक्ति शुरू,आयोजित हुई गोष्टी

देहरादून अशोक कुमार पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड की पहल पर प्रदेश भर में चलाए जा रहे हैं ऑपरेशन मुक्ति अभियान के तहत बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम व उसमे लिप्त बच्चों को शिक्षा हेतु प्रेरित किए जाने के उद्देश्य से दिनांक 1 मार्च 2023 से 30 अप्रैल 2023 तक 02 माह का अभियान ऑपरेशन मुक्ति सम्पूर्ण राज्य में चलाया जा रहा है।

उक्त अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा नोडल अधिकारी ऑपरेशन मुक्ति अनिल जोशी क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी को आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत किये गए है। जिनके अनुपालन में जनपद देहरादून में ऑपरेशन मुक्ति के सफल क्रियान्वयन हेतु एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के प्रभारी मनमोहन सिंह नेगी द्वारा विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों के साथ गोष्टी आयोजित की गई जिसके अंतर्गत शहर भर में भिक्षावृत्ति करते कूड़ा बीनते बच्चों को चिन्हित करते हुए उक्त सभी बच्चों व उनके परिजनों की काउंसलिंग कर बच्चों का दाखिला विद्यालय में करने के संबंध में चर्चा की गई व जनता के बीच बच्चों को भीख ना देने के संबंध में एकजुट होकर जागरूकता अभियान चलाने के संबंध में अपील की गई l

इस अवसर पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट कार्यालय में समर्पण संस्था से मानसी मिश्रा , बाल कल्याण समिति से श्रीमती पूजा, मैक संस्था से जहांगीर आलम ,जिला बाल संरक्षण इकाई से संपूर्ण भट्ट व रश्मि बिष्ट बचपन बचाओ आंदोलन से सुरेश उनियाल, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से समीना, चाइल्डलाइन से हेमंत ,विशेष किशोर पुलिस इकाई से डॉक्टर टीएन जोहर उपस्थित रहे तथा सभी से बाल भिक्षावृत्ति के उन्मूलन हेतु पुलिस को सहयोग प्रदान करने की अपील की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पिता से नाराज घर छोड़कर हरिद्वार पहुंची बालिका, पुलिस ने किया परिवार के सुपुर्द

पिता से नाराज घर छोड़कर हरिद्वार पहुंची बालिका, पुलिस ने किया परिवार के सुपुर्द   देहरादून। पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड द्वारा भिक्षावृत्ति में लिप्त / कूड़ा बीनने वाले /शिक्षा से वंचित बच्चों को मुख्यधारा में लाने हेतु प्रदेश भर में 2 माह का ऑपरेशन मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है जिस […]

You May Like