उत्तराखण्ड पुलिस की बम डिस्पोजल यूनिट ने सिखी नई तकनीकी, एसएसपी ने किया सभी को प्रोत्साहित

newsadmin

उत्तराखण्ड पुलिस की बम डिस्पोजल यूनिट ने सिखी नई तकनीकी, एसएसपी ने किया सभी को प्रोत्साहित

देहरादून। राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एन0एस0जी0) के बम डिस्पोजल यूनिट द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस बम डिस्पोजल यूनिट को नई तकनीकी के साथ 02 सप्ताह प्रशिक्षण का हुआ समापन।

पुलिस लाईन देहरादून में स्थित बम डिस्पोजल यूनिट के आई0ई0डी0 मॉडल रूम में एन0एस0जी0 (राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड) के प्रशिक्षकों द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस के सभी जनपदों के बम डिस्पोजल यूनिटों को दिं0 27.02.2023 से 11.02.2023 तक 02 सप्ताह तक चले STATE LEVEL BOMB DISPOSAL/ COUNTER IMPROVISED EXPLOSIVE DEVICE
(राज्य स्तरीय बम डिस्पोजल/काउंटर आई0ई0डी0) प्रशिक्षण का सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।

उक्त प्रशिक्षण के दौरान एन0एस0जी0 मानेसर हरियाणा से आये प्रशिक्षकों द्वारा उत्तराखण्ड राज्य के विभिन्न जनपदों से आये 18 बी0डी0 टैक्नीशियनों को किसी स्थान पर संदिग्ध वस्तु अथवा बम मिलने की सूचना पर त्वरित कार्यवाही कर सुरक्षात्मक ढंग से नई तकनीक द्वारा बम को निष्क्रिय करने के बारे में विशेष प्रशिक्षण दिया गया। उक्त प्रशिक्षण के समापन पर मुख्य अतिथि पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुॅवर द्वारा अपने सम्बोधन में सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण में हासिल की गई नई तकनीकों को अपने कार्यक्षेत्र में अपनाने हेतु प्रोत्साहित किया गया। और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड बम डिस्पोजल यूनिट मानेसर हरियाणा के प्रशिक्षकों को राज्य स्तरीय बम डिस्पोजल/काउंटर आई0ई0डी0 प्रशिक्षण कुशलता पूर्वक पूर्ण कराने पर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी श्री सुरजीत सिह पॅवार उप सेनानायक 40वीं वाहिनी पी.ए.सी. द्वारा सभी प्रशिक्षकांे को नयी तकनीकों को कुशलतापूर्वक अपने कार्यक्षेत्र में अमल करने हेतु प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर श्री कमलेश पन्त सहायक सेनानायक 40वीं वाहिनी पीएसी, श्री उमादत्त सेमवाल प्रभारी निरीक्षक बी0डी0एस0/डॉग स्क्वाड पुलिस मुख्यालय देहरादून, श्री मुकेश दास प्रभारी निरीक्षक बी0डी0एस0 जनपद देहरादून, प्रतिसार निरीक्षक श्रीमती मधु रावत एवं अन्य पुलिस के अधि0/कर्म0 गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पंच तख्त की यात्रा हुयी आसान आईआरसीटीसी गुरुकृपा टूरिस्ट ट्रेन के माध्यम से

पंच तख्त की यात्रा हुयी आसान आईआरसीटीसी गुरुकृपा टूरिस्ट ट्रेन के माध्यम से लखनऊ। इंडियन रेलवे केटरिंग एण्ड टूरिज्म कार्पोरेशन लि0 (आईआरसीटीसी) ने उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए शुरू की पंच तख्त की यात्रा। गुरुकृपा टूरिस्ट ट्रेन के माध्यम से दिनांक 05.04.2023 से 15.04.2023 तक 10 रात्रि एवं 11 […]

You May Like