पत्रकारों की समस्याओं का मिलकर करेंगे सामना पत्रकारों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं : विकास गर्ग

newsadmin

पत्रकारों की समस्याओं का मिलकर करेंगे सामना पत्रकारों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं : प्रदेश अध्यक्ष विकास गर्ग

देहरादून। आज राष्ट्रीय पत्रकार यूनियन उत्तराखंड देहरादून की एक बैठक उज्जवल रेस्टोरेंट आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष विकास द्वारा की गई एवं संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष शास्त्री द्वारा किया गया।

बैठक में सर्वप्रथम यूनियन कोषाध्यक्ष अनिल मनोचा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन का विस्तार करने के लिए संगठन के सभी पदाधिकारियों को तन मन के साथ काम करना होगा एवं प्रत्येक पत्रकार अपने साथ कम से कम 3 व्यक्ति को जोड़ते हुए संगठन का विस्तार करें।

यूनियन के महामंत्री मनीष जैन ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि काफी समय से संगठन की समस्याएं पड़ी हुई हैं इन समस्याओं को मिलकर हल करना होगा और उचित हो तो महानिदेशक सूचना से मिलकर इन समस्याओं का निवारण होना चाहिए। ताकि पत्रकारों की समस्याएं शीघ्र अति शीघ्र समाप्त हो सके।

इस अवसर पर नफीस अहमद, अनुराग गुप्ता,विवेक गुप्ता, शाह आलम , जेआर शर्मा आदि ने भी अपने विचार रखें।

बैठक के अंत में सभी पदाधिकारी व सदस्यों के विचार विमर्श के पश्चात अध्यक्षता कर रहे हैं विकास गर्ग ने सभी को आश्वासन दिया कि उनके कार्यकाल में किसी भी पत्रकार का उत्पीड़न वह बर्दास्त नही करेगे।
उन्होने कहा चाहे वह समस्या हेल्थ संबंधित, समाचार पत्रों को सूचीबद्ध कराने संबंधी हो, मान्यता संबंधी हो, विज्ञापन मान्यता समिति संबंधी हो, या किसी को आर्थिक सहायता दिलाने संबंधी हो,किसी भी स्तर संबंधित अधिकारियों से मिलकर समस्याओं का निवारण करना उनकी प्राथमिकता में शामिल होगा। उन्होंने सभी पदाधिकारी व सदस्यों को आश्वस्त किया कि उनके कार्यकाल में किसी भी तरह का भेदभाव पत्रकारों के साथ नहीं किया जाएगा एवं पत्रकारों की समस्याओं का तुरंत कार्रवाई करते हुए निवारण कराया जाएगा।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष विकास गर्ग,प्रदेश उपाध्यक्ष अंब्रीश शास्त्री, प्रदेश कोषाध्यक्ष अनिल मनोचा, प्रदेश महामंत्री मनीष जैन,विवेक गुप्ता, शाह आलम, अनुराग गुप्ता, जेआर शर्मा, नफीस अहमद, अनुज कुमार आदि दर्जनों पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे मौजूद ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

स्वच्छता मशाल एवं स्वच्छता शपथ में दिया मातृशक्ति ने अपना योगदान

स्वच्छता मशाल एवं स्वच्छता शपथ में दिया मातृशक्ति ने अपना योगदान देहरादून । नगर निगम देहरादून द्वारा स्वच्छ उत्सव 2023 के अंतर्गत आज स्वच्छता शपथ एवं स्वच्छता मशाल मार्च कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सर्वप्रथम नगर निगम देहरादून सभागार में विश्व विद्यालय, स्वयं सहायता समूह, स्कूल और अन्य समाज सेवी […]

You May Like