एसटीएफ की कार्यवाही,कोतवाली गंगनहर क्षेत्र से लाखों के नशीले इंजेक्शन व कोतवाली पतेलनगर क्षेत्र में चरस के साथ दो नशा तस्कर गिरप्तार

newsadmin

एसटीएफ की कार्यवाही,कोतवाली गंगनहर क्षेत्र से लाखों के नशीले इंजेक्शन व कोतवाली पतेलनगर क्षेत्र में चरस के साथ दो नशा तस्कर गिरप्तार

देहरादून। उत्तराखंड राज्य में बढ़ते नशे की प्रवृति की रोकथाम हेतु मुख्यमंत्री के उत्तराखंड के ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा* ड्रग्स के खिलाफ कार्यवाही करने के आदेश पर एसटीएफ की ए.एन.टी.एफ टीम (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) की एक टीम द्वारा कोतवाली गंगनहर पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए कल देर शाम में कोतवाली गंगनहर, जनपद हरिद्वार पाडली गुज्जर रोड के पास से अभियुक्त हसीन पुत्र शकील निवासी ग्राम नौजली थाना नांगल जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश को जनपद हरिद्वार में बेचने ला रहे 550 प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन बरामद किए गए।

दूसरी टीम द्वारा जनपद देहरादून में थाना पटेल नगर क्षेत्र में अभियुक्त दयाराम चौहान पुत्र सेंजीराम निवासी ग्राम गंगाड तहसील मोरी उत्तरकाशी को पाम सिटी के पास से 467 ग्राम चरस बरामद की गई । उक्त दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध संबंधित थानों में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस. टी. एफ, उत्तराखंड द्वारा पुनः अपने निम्न ऑफिस नंबर जारी करते हुए जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहे। किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी न करें। नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एस. टी. एफ उत्तराखंड से संपर्क करें। एसटीएफ लगातार ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत अपनी कार्यवाही जारी रखे रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

वारंटियों की धरपकड,विभिन्न थाना क्षेत्रों से 12 वारंटी गिरफ्तार

देहरादून। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एसएसपी देहरादून अजय सिंह के आदेशों पर वारंटियों की धरपकड,विभिन्न थाना क्षेत्रों से 12 वारंटी गिरफ्तार   कोतवाली डालनवाला 01 वारंटी गिरफ्तार , नाम पता वारंटी : आकाश कुमार पुत्र कोमल राम , निवासी म.न.-46 मन्नुगंज खुदबुड्डा , देहरादून वाद संख्या-3250/2017, धारा-392 ,411 […]

You May Like