रोजगार परख योजनाओं को प्रमुखता से शामिल किए जाए : डीएम

newsadmin

रोजगार परख योजनाओं को प्रमुखता से शामिल किए जाए : डीएम

रुद्रप्रयाग । वर्ष 2023-24 में जिला योजना से विकास कार्यों के लिए तैयार की जाने वाली संरचना के प्रस्ताव के संबंध में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई ।

बैठक में जिलाधिकारी ने जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वर्ष 2023-24 में जिला योजना से जो भी विकास कार्य किए जाने है उसके लिए सभी जन प्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित करते हुए विकास कार्यों के प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए । उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए है कि रोजगार परख योजनाओं को प्रमुखता से शामिल किए जाए । उन्होंने निर्देश दिए है कि योजनाओं का चयन इस तरह से किया जाए कि योजना का कार्य उसी वित्तीय वर्ष या अधिकतम दो वर्ष में पूर्ण कर लिया जा सकें तथा 3 लाख से कम लागत की योजनाओं के प्रस्ताव को किसी भी दशा में शामिल न किया जाए ।

उन्होंने यह निर्देश भी दिए हैं कि किसी क्षेत्र विशेष हेतु अधिकतम योजनाओं का चयन न किया जाए । यदि किसी कारण से विशेष क्षेत्र हेतु योजनाओं का चयन किया जाता है तो उसका कारण सहित स्पष्ट उल्लेख किया जाए । उन्होंने कहा कि स्वरोजगार तथा आत्मनिर्भरता को बढ़ाव देने हेतु उद्यान,पशुपालन,कृषि,मत्स्यपालन,दुग्ध विकास आदि विभागों तथा आजीविका से संबंधित कार्यों के प्रस्ताव को प्राथमिकता से सम्मिलित किए जाए । उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए है कि विकास योजनाओं का चयन करना संबंधित अधिकारियों की नैतिक जिम्मेदारी है तथा योजनाओं के प्रस्ताव इस तरह से तैयार किए जाए कि जिससे आम जन मानस को इसका लाभ मिल सके । उन्होंने निर्देश दिए है कि विकास कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही एवं शिथिलता न बरती जाए ।

उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए है कि अपने अपने विभागों से संबंधित जन कल्याणकारी एवं विकास योजनाओं के प्रस्ताव यथा शीघ्र तैयार करते हुए जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे ताकि प्राप्त प्रस्ताव को जिला योजना समिति के समुख स्वीकृत हेतु प्रस्तुत किया जा सके ।

बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी अभिमन्यु , मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार , जिला विकास अधिकारी मनवेंद्र कौर , परियोजना निदेशक डी आर डी ए के के पंत, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.एच सी एस मर्तोलिया, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी आशीष रावत, जिला पर्यटन विकास अधिकारी राहुल चौबे , मुख्य कृषि अधिकारी लोकेंद्र बिष्ट , अधिशासी अभियन्ता लो.नि.वि जी एस रावत ,मनोज भट्ट सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण से शिष्टाचार भेंट की

दिल्ली। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण से शिष्टाचार भेंट की। भेंट के दौरान मुख्यमंत्री ने केंद्रीय वित्त मंत्री से सौंग बांध पेयजल परियोजना हेतु 1774 करोड की धनराशि का वित्त पोषण भारत सरकार के पूंजीगत व्यय हेतु विशेष सहायता के अन्तर्गत […]

You May Like