आम जन से संवाद स्थापित करने को निजी तौर पर भी जुटे विधायक:धामी

newsadmin

आम जन से संवाद स्थापित करने को निजी तौर पर भी जुटे विधायक:धामी

देहरादून । भाजपा विधायकों की वर्चुअल बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महा जनसंपर्क अभियान मे आम जन से संवाद स्थापित करने के लिए निजी तौर पर जुटने का आह्वान किया।

राष्ट्रव्यापी महा जनसंपर्क अभियान को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की मौजूदगी में पार्टी विधायकों की वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया । इस दौरान अपने संबोधन में मुख्यमंत्री धामी ने सभी विधायकों से इस अभियान को संगठन के साथ समन्वयन बनाते हुए व्यक्तिगत तौर पर भी अधिक से अधिक सफल बनाने की बात कही । उन्होंने कहा इन तमाम कार्यक्रमों के माध्यम से हमें जनता के बीच केंद्र एवं राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचानी है । इस दौरान उन्होंने अभियान के तहत हो रहे टिफिन कार्यक्रम को लेकर कहा, यह वरिष्ठ कार्यकर्ताओं एवं लोगों से जुड़ने एवं जोड़ने का बेहतर माध्यम है । मुख्यमंत्री ने कहा की मैं स्वयं भी संगठन द्वारा बताये कार्यक्रमों में अधिक से अधिक सहभाग करता हूँ । मेरे द्वारा ऐसे कार्यक्रमों में सहभागिता कर लाभ उठाया गया । उन्होंने अपील करते हुए कहा सभी विधायकों को भी इस तरह की अधिक से अधिक टिफिन बैठकों में सम्मिलित होकर लोगो से जुड़ने का कार्य और तेज़ी से करना चाहिए ।

इस वर्चुअल बैठक में शामिल सभी विधायकों से संवाद करते हुए प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा, इस अभियान के तहत संपन्न हुए सभी आयोजन बेहद सफल रहे हैं । और इसी तरह हम सबको आगे भी शेष कार्यक्रमों को भव्य स्वरूप देना है । इस सब में आप सभी विधायकों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण हो जाती है क्योंकि इन तमाम कार्यक्रमों का लाभ जमीनी स्तर पर पार्टी के बाद आपको ही सबसे अधिक मिलना स्वाभाविक है । इस दौरान उन्होंने सभी विधायकों से लोकसभा स्तर पर प्रस्तावित 5 बड़ी रैलियों को लेकर चर्चा कर विशेष निर्देश दिए।

इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार ने सभी विधायकों को लोकसभा स्तर पर किए गए पत्रकार वार्ता सोशल मीडिया मीट कार्यक्रम का आयोजन विधानसभा स्तर पर भी सुनिश्चित करने की बात कही। उन्होंने बताया, पार्टी द्वारा तय किया गया है कि प्रत्येक विधायक को इस माह की मन की बात कार्यक्रम 18 जून को अपनी विधानसभा में न्यूनतम 500 की संख्या के साथ करना है । इसके अतिरिक्त आपातकाल दिवस एवं अन्य कार्यक्रमों में भी अधिकतम जन सहभागिता सुनिश्चित करनी है । मेरा बूथ सबसे मजबूत अभियान को आगे बढ़ाते हुए हमें प्रत्येक बूथ पर 10-10 अच्छे कार्यकर्ताओं की सूची बनानी है जिनमें से आगे चलकर विस्तारकों की टीम लोकसभा चुनाव के लिए तैयार होनी है । इसके अतिरिक्त 27 जून को भोपाल में प्रस्तावित प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की रैली को बूथ स्तर पर अधिक से अधिक संख्या में वर्चुअली सुनने के लिए हमें प्रयास करने हैं।

आज की इस बैठक में पार्टी के सभी विधायकों, प्रदेश महामंत्री, प्रदेश मीडिया प्रभारी समेत अभियान से जुड़े वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी भी सम्मिलित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

श्रद्धा पूर्वक मनाई गई आसाड़ महीने की संग्राद

श्रद्धा पूर्वक मनाई गई आसाड़ महीने की संग्राद देहरादुन। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, आढ़त बाजार देहरादून के तत्वावधान में आसाड़ महीने की संग्राद का दिवस कथा -कीर्तन के रूप में श्रद्धा पूर्वक मनाया गया l प्रात: नितनेम के पश्चात हज़ूरी रागी भाई चरणजीत सिंह जी ने आसा दी वार […]

You May Like