पति पत्नी कर रहे थे अवैध चरण का धंधा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

newsadmin

पति पत्नी कर रहे थे अवैध चरण का धंधा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

देहरादून । मुख्यमंत्री, उत्तराखंड सरकार के द्वारा वर्ष -2025 तक उत्तराखंड को नशा मुक्त (ड्रग्स फ्री देवभूमि) बनाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के आदेशानुसार एवं पुलिस अधीक्षक अपराध/ नगर तथा क्षेत्राधिकारी डालनवाला के निर्देशन में मादक पदार्थों की बिक्री/ नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है।

उक्त आदेश/ निर्देशों के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कैंट द्वारा अवैध मादक पदार्थों की बिक्री पर अंकुश लगाए जाने एवं तस्करी करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने संबंधी उचित दिशा/ निर्देश देकर थाना स्तर पर पुलिस टीम का गठन कर रवाना किया गया है, गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 21.06.2023 की चेकिंग के दौरान चौकी बिंदाल क्षेत्र से अभियुक्त दीपक क्षेत्रीय तथा अभियुक्त निकिता छेत्री को अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया अभियुक्त गणों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है , अभियुक्त को न्यायालय पेश किया जाएगा ।

नाम पता अभियुक्त

1- दीपक क्षेत्रीय उर्फ पेप्सी पुत्र भगत बहादुर क्षेत्री निवासी गढ़ी कैंट सत्यनारायण मंदिर के पास लोहार वाला उम्र 25 वर्ष

2- निकिता क्षेत्रीय पत्नी दीपक क्षेत्री निवासी उपरोक्त उम्र 22 वर्ष ।

बरामदगी

(1) अभियुक्त दीपक छेत्री(125 ग्राम अवैध चरस)।
(2) अभियुक्त निकिता छेत्री (116 ग्राम अवैध चरस)

पुलिस टीम

1- उप निरीक्षक शैंकी कुमार चौकी प्रभारी बिंदाल थाना कैंट
2- महिला उप निरीक्षक विनीता चौहान
3- कॉन्स्टेबल मनोज
4- कॉन्स्टेबल अवनीश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मुख्यमंत्री ने देवप्रयाग स्थित केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर में वेद शास्त्र अनुसंधान का वर्चुअल माध्यम से किया शुभारम्भ

मुख्यमंत्री ने देवप्रयाग स्थित केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर में वेद शास्त्र अनुसंधान का वर्चुअल माध्यम से किया शुभारम्भ   देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को सचिवालय से वर्चुअल माध्यम से देवप्रयाग स्थित केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर में स्वामी करपात्री जी […]

You May Like