खराब मौसम में बढ़ाई यात्रियों की मुश्किलें, सोनप्रयाग व गौरीकुंड में रोके पांच हजार यात्री

newsadmin

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम में बारिश के के चलते प्रशासन ने केदारनाथ धाम की पैदल एवं हेली यात्रा पर रोक लगा दी है। केदारनाथ धाम में करीब 3200 तीर्थयात्री रुके हुए हैं, जिन्हें मौसम साफ होने पर सोनप्रयाग के लिए रवाना किया जाएगा। जबकि गौरीकुंड और सोनप्रयाग में करीब 5 हजार तीर्थयात्री रोके गए हैं, जो बाबा के धाम जाने की जिद कर रहे हैं। फिलहाल सोनप्रयाग और गौरीकुंड से आगे यात्रियों को नहीं जाने दिया जा रहा है। इसके अलावा गुप्तकाशी से रुद्रप्रयाग के बीच भी पांच हजार के करीब तीर्थयात्रियों को रोका गया है।  मौसम विभाग ने दो दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है और मौसम विभाग की भविष्यवाणी के बाद केदारनाथ धाम सहित संपूर्ण रुद्रप्रयाग जिले में बारिश हो रही है। केदारनाथ धाम में बारिश के बाद ठंड भी बढ़ गई है, जो यात्री रविवार को केदारनाथ के दर्शनों के लिए गए थे, वह ठंड व बारिश में बाबा केदार के दर्शन कर रहे हैं। वहीं यात्रियों को भारी परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन रजवार ने बताया कि केदारनाथ में 3200 और गौरीकुंड में भी 3200 तीर्थ यात्रियों को मौसम खराब होने के कारण रोका गया है। जबकि सोनप्रयाग में 1500 तीर्थयात्री मौसम खुलने का इंतजार कर रहे हैं। मौसम खुलने के बाद ही यात्रा शुरू की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हिप्पोक्रेटिक ओथ की जगह ‘महर्षि चरक शपथ’ लेंगे मेडिकल छात्रः डा. धन सिंह रावत

मेडिकल शिक्षण संस्थानों में स्थापित होगी चरक, सुश्रुत एवं धन्वंतरि की मूर्तियां राजकीय मेडिकल एवं नर्सिंग कॉलेजों में निर्माण कार्य समय पर पूर्ण करने के निर्देश देहरादून। सूबे के मेडिकल एवं नर्सिंग कॉलेजों में दीक्षा सत्रारंभ के अवसर पर हिप्पोक्रेटिक शपथ की बजाय छात्र-छात्राएं अब ‘महर्षि चरक शपथ’ लेंगे, जो […]

You May Like