मुख्यमंत्री ने पौड़ी जिले के बैजरो क्षेत्र में राहत कार्यों के बारे में डीएम से की बात

newsadmin

 

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी जिले के बीरोंखाल ब्लाक के अतिवृष्टि प्रभावित बैजरो और आसपास के क्षेत्रों में राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए हैं। मुख्यमंत्री ने गुरुवार देर शाम जिलाधिकारी से फोन पर वार्ता कर राहत कार्यों के संबंध में विस्तृत जानकारी ली।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में बिजली, पानी, सड़क जैसी जरूरी सुविधाओं को जल्द से जल्द बहाल करें, साथ ही प्रभावितों को मुआवजा देने की प्रक्रिया में भी तेजी लाई जाए।
अपर जिलाधिकारी पौड़ी के अनुसार मकानों और गोशालाओं से मलबा हटाने का काम तेजी से पूरा किया जा रहा है। पेयजल योजनाओं के क्षतिग्रस्त होने से प्रभावित गांवों को टैंकरों से पेयजल की आपूर्ति की जा रही है। हाईवे 32 को सुचारू करने के लिए जेसीबी लगाई गई है, इस राजमार्ग पर 25 मई तक यातायात सुचारू होने की उम्मीद है। अन्य मार्गों से भी मलबा हटाने का काम जारी है। आज गुरुवार को सुकई गांव के प्रभावितों को खाने के पैकेट और पानी की बोतल वितरित की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अभियुक्तों द्वारा फर्जी रजिस्ट्री कराकर भूमि के नक्शे में बदलाव कर की गई थी धोखाधड़ी

  अभियुक्तों द्वारा फर्जी रजिस्ट्री कराकर भूमि के नक्शे में बदलाव कर की गई थी धोखाधड़ी देहरादून । थाना राजपुर पर वादी विवेक अग्रवाल, निवासी एश्ले हॉल देहरादून ने आकर लिखित तहरीर दी गई कि उनकी भूमि मौजा किशनपुर में खसरा नंबर 300/341 पर तरुण भगोलीवाल आदि द्वारा अनाधिकृत व […]

You May Like