बिना साइलेंसर बाइक की No Entry, नीलकंठ मेला क्षेत्र में लगातार चल रही कार्यवाही

newsadmin

बिना साइलेंसर बाइक की No Entry, नीलकंठ मेला क्षेत्र में लगातार चल रही कार्यवाही

पौड़ी गढ़वाल। पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड़ महोदय द्वारा यात्रा से पूर्व ही कांवड़ यात्रा-2023 को सुगमता और सुरक्षित तरीके से सम्पन्न कराने हेतु उत्तराखण्ड़ पुलिस की प्राथमिकता बताते हुये बिना साईलेंसर के मोटरसाइकिल चलाने से उसमें आग लगने की सम्भावना बढ़ जाने पर कांवड़ियों व उनके साथियों के लिये खतरनाक होता है, साथ ही ध्वनि प्रदूषण होने से पैदल चलने वाले कांवड़िये हड़बड़ा जाते हैं, जिस पर नियमानुसार मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही करने हेतु सख्त आदेश दिये गये हैं।

इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे के निर्देशन में श्री नीलकंठ मेला क्षेत्र में बिना साईलेंसर वाले दोपहिया वाहनों पर पाबंदी लगायी गयी है। ऐसे दोपहिया वाहनों को चैकिंग के दौरान लगातार रोका जा रहा है। श्री नीलकंठ कांवड़ मेला आरम्भ होने से अब तक 46 बिना साईलेंसर वाले दोपहिया वाहनों का गरुड़ चट्टी, बैराज, पीपलकोटी आदि स्थानों पर चालान कर सख्त कार्यवाही की गयी। साथ ही यात्रा पर आने वाले अन्य कांवड़ियों को भी दोषपूर्ण साईलेंसर वाली मोटरसाइकिल से यात्रा ना करने हेतु लगातार जागरुक किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जिलाधिकारी के निर्देश पर शहर में नगर निगम द्वारा नालियों की सफाई का कार्य जारी

देहरादून । जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका के निर्देशों के अनुपालन में शहर में नगर निगम द्वारा नालियों की सफाई का कार्य जारी है। जिलाधिकारी द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए है, सड़क, नाली सफाई, ड्रेनेज आदि समस्त व्यवस्थाओं को त्वरित सुधार किया जाए। इसके लिए नोडल एवं सैक्टर अधिकारी तैनात है। सैक्टर […]

You May Like