पौड़ी के कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी का निलंबन,कृषि मंत्री बोले-प्रकरण पर होगी विस्तृत जांच

newsadmin

पौड़ी के कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी का निलंबन,कृषि मंत्री बोले-प्रकरण पर होगी विस्तृत जांच

 

देहरादून। प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी के अनुमोदन के बाद शुक्रवार को तत्काल प्रभाव से जनपद पौड़ी गढ़वाल के प्रभारी मुख्य कृषि अधिकारी अमरेन्द्र कुमार को स्थानान्तरित करते हुए कृषि निदेशालय देहरादून में सम्बद्ध किया गया है। कृषि सचिव दीपेन्द्र कुमार चौधरी ने इस बाबत आदेश भी जारी कर दिया है।

विदित हो कि पिछले बुधवार को सोशल मीडिया एवं मीडिया में प्रसारित खबर का तत्काल संज्ञान लेते हुए कृषि मंत्री ने पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार में तैनात कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी को निलंबित कर दिया था। जिसके बाद यह संज्ञान में आया कि मुख्य कृषि अधिकारी द्वारा राजकीय अवकाश के दिन कार्यालय की विशेष बैठक बुलाई, जिसमें निलंबित कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी को भी बुलाया गया। बैठक की जानकारी लगने के तुरन्त बाद कृषि मंत्री ने विभागीय सचिव और महानिदेशक को कार्यवाही के आदेश दिये थे।

विधानसभा स्थित कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि इस प्रकरण में संलिप्त अधिकारियों के विस्तृत जांच के भी आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसको बिल्कुल भी बक्शा नही जाएगा और सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। मंत्री ने कहा कि विकास योजनाओं और जनता के हित में किए जा रहे कार्यों में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की  जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जीत से गदगद हाईकमान ने थपथपाइ मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष की पीठ

जीत से गदगद हाईकमान ने थपथपाइ मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष की पीठ   देहरादून। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्ढा राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बी एल संतोष ने बागेश्वर जीत पर ट्वीट करके एवं दूरभाष पर प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को बधाई देते हुए जीत पर पीठ थपथपाई है। भाजपा ने […]

You May Like