नगर निगम ने डेंगू के लार्वा पनपाने वालो के खिलाफ कार्यवाही का जारी रखा अभियान

newsadmin

नगर निगम ने डेंगू के लार्वा पनपाने वालो के खिलाफ कार्यवाही का जारी रखा अभियान

 

देहरादून। नगर आयुक्त मनुज गोयल के निर्देश पर डेंगू की रोकथाम के लिए नगर निगम की टीम द्वारा माॅल/टावरों के बेसमेंट, छतों एवं घरों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है नगर आयुक्त स्वयं भी प्रतिदिन क्षेत्र में जाकर डेंगू की रोकथाम हेतु नगर निगम एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों का निरीक्षण करने के साथ-साथ डेंगू पनपने के स्त्रोतों की जांच कर रहे हैं।

मंगलवार को भी नगर निगम की टीम द्वारा शहर में स्कूलों, निर्माणाधीन बिल्डिगों एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में डेंगू के पनपने के स्त्रातों (लार्वा) का निरीक्षण किया गया। नगर निगम की टीम ने निरीक्षण करते हुए पाया कि कन्सट्रक्शन की साइटों के साथ-साथ स्कूलों में भी डेंगू के लार्वा पनप रहे हैं। जिस पर स्कूल प्रबन्धकों, प्रधानाचार्यों, व्यवसायकि प्रतिष्ठानों के स्वामियों को सख्त हिदायत दी गयी तथा डेंगू लार्वा नष्ट करते हुए अर्थदण्ड आरोपित किया गया।

*इन पर हुई कार्यवाही*

मोहित माकिन, डेवल्पमट प्रा0 लि0 बल्लूपुर 50,000,,गीता खन्ना, अजबपुर – 10,000,सुमित कुमार अजबपुर – 10,000,एस0आर0एन0मेमोरियल स्कूल, मेहुवाला, – 2000,रेम्बो हाई स्कूल, मेहुवाला, – 2000,
दून केम्ब्रिज स्कूल, रेसकोर्स – 5000

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक देह व्यापार के धंधे का दून पुलिस ने किया पर्दाफाश

स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक देह व्यापार के धंधे का दून पुलिस ने किया पर्दाफाश   देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को नगर क्षेत्रान्तर्गत कुछ स्पा सेंटरों में अनैतिक कार्य किये जाने की गोपनीय सूचना प्राप्त हुई थी, जिस पर उनके द्वारा तत्काल AHTU टीम को उक्त स्थानों की […]

You May Like