विधानसभा अध्यक्ष ने 1999 कारगिल युद्ध में प्रतिभाग करने वाले , वीरांगनाएं , शहीद सैनिकों को सम्मानित किया

newsadmin

 

कोटद्वार। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने दुर्गापुर स्थित हल्दी हाथ वेडिंग पाउंट में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचकर कारगिल विजय दिवस की संध्या कार्यक्रम में प्रतिभाग किया ।

विधानसभा अध्यक्ष ने सर्वप्रथम वीर सैनिकों और वीरांगनाओं को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करी । विधानसभा अध्यक्ष ने बताया आज ही के दिन 26 जुलाई 1999 में हम ने कारगिल फतह कर यह जीत हासिल करी थी । इस विजय में हमनें अपने देश के 527 और हमारी वीर भूमि उत्तराखंड के 75 जवानों को खोया है , हम आज उन सभी को याद करते हुए उनके चरणों में अपनी श्रद्धांजलि की अर्पित करते हैं । विधानसभा अध्यक्ष ने 1999 कारगिल युद्ध में प्रतिभाग करने वाले , वीरांगनाएं , शहीद सैनिकों को सम्मानित किया ।

विधानसभा अध्यक्ष ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेई जी का धन्यवाद करते हुए बताया की आज सैनिक जो सम्मान के साथ शहीद हो कर अपने घर आता है यह कारगिल युद्ध के बाद उन्ही की प्रेरणा थी । विधानसभा अध्यक्ष ने आदरणीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी का भी आभार व्यक्त करते हुए उनके द्वारा की गई आज कर घोषणाओं का उल्लेख किया । जिसमें उन्होंने बताया शहीद सैनिकों को मिलने वाली अनुग्रह अनुदान राशि बढ़ाकर 10 लाख से 50 लाख कर दी गई है , सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने की अवधि को बढ़ाकर 2 साल से 5 साल कर दिया गया है , जिलाधिकारी कार्यालयों में समूह ‘ग’और समूह ‘घ’ के अलावा अन्य विभागों में भी पदों पर नियुक्ति करने को कहा है , सैनिक कल्याण विभाग में कार्यरत संविदा कर्मियों को उपलब्ध कर्मियों की भांति अवकाश प्रदान करने का भी आदेश दे दिया गया है ।

विधानसभा अध्यक्ष ने सभी सैनिक परिवारों को अंग वस्त्र पहनाकर व सिद्धबली बाबा का चित्र देकर सम्मानित किया और साथ ही फल वृक्ष देकर उन्हें लगाने की अपील करी । विधानसभा अध्यक्ष के कार्यक्रम संयोजक सौरभ नौडियाल , कार्यक्रम अध्यक्ष प्रमोद केस्टवाल को भी सफल कार्यक्रम की बधाई दी ।

इस अवसर पर पूर्व विधायक शैलेंद्र रावत , प्रदेश प्रवक्ता भाजपा विपिन कैंथोला , प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जगमोहन रावत, श्री दाताराम, राजेंद्र बिष्ट , श्रीमती विमला शुक्ला, कुबेर जलाल , कैप्टन गजेंद्र मोहन आदि लोग उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ईट राइट इंडिया अभियान से जुडेंगे शिक्षण संस्थानः डॉ. धन सिंह रावत

ईट राइट इंडिया अभियान से जुडेंगे शिक्षण संस्थानः डॉ. धन सिंह रावत देहरादून। प्रदेशभर के राजकीय शिक्षण संस्थानों को ईट राइट इंडिया अभियान से जोड़ा जायेगा। अभियान के तहत शिक्षण संस्थानों, महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में संचालित कैंटीनों में हाईजीनिक फूड प्रणाली विकसित की जायेगी। इसके लिये विभाग द्वारा प्रशिक्षण की […]

You May Like