बहुउद्देशीय शिविरों का लोग संकल्प यात्रा में ले रहे है लाभ

newsadmin

बहुउद्देशीय शिविरों का लोग संकल्प यात्रा में ले रहे है लाभ

 

देहरादून। विकासखंड बाजपुर (ग्राम पंचायतें-रम्पुरा शाकर एवं जगन्नाथपुर) एवं सितारगंज (ग्राम पंचायतें- उकरौली एवं नलई) एवं रुद्रपुर (ग्राम पंचायतें- बरा एवं अजीतपुर) गदरपुर ( ग्राम पंचायतें- पिपलिया एवं भैंसिया) जसपुर( ग्राम पंचायतें- किलावली एवं दुर्गापुर) में लाभार्थीपरक योजनाओं के संतृप्तीकरण हेतु लक्षित लाभार्थियों तक समयबढद्ध रूप से पहुंचाने हेतु विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

समस्त ग्राम पंचायतों में बहुउद्देशीय शिविर के आयोजन में स्वास्थ्य विभाग मत्स्य विभाग, उद्यान विभाग, गन्ना विकास विभाग नलकूप विभाग खाद्य विभाग, पेयजल विभाग,समाज कल्याण विभाग, कृषि विभाग, बाल विकास विभाग द्वारा स्टाल लगाई गई। उक्त आयोजित कार्यक्रमों में विभागीय अधिकारियों द्वारा उपस्थित लाभार्थियों को आई.ई.सी प्रचार वाहन की एलईडी के माध्यम से विभागीय जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई तथा योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार किया गया साथ ही मौके पर लाभार्थियों को संबंधित विभागों द्वारा राज सहायता पर निवेशों/सामग्रियों का वितरण भी किया गया। समस्त कार्यक्रमों में लाभार्थियों द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत मेरी कहानी मेरी जुबानी का अनुभव साझा किया गया।

समस्त ग्राम पंचायतों में हेल्थ कैंप भी लगाए गए जिसमें लाभार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। समस्त विभागों द्वारा विभागीय जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

स्ट्रीट क्राइम,घटना में शामिल 03 अभियुक्त गिरफ्तार

स्ट्रीट क्राइम,घटना में शामिल 03 अभियुक्त गिरफ्तार देहरादून । 6 दिसंबर 23 को वादिनी मोनिका चौहान पुत्री सूरज सिंह चौहान निवासी 80 गर्ग अपार्टमेंट साई लोक वसंत विहार फेस-2 द्वारा थाना बसन्त विहार पर तहरीर दी की एक मोटरसाइकिल ग्लैमर लाल काला रंग में सवार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा साई लोक […]

You May Like