सीएम की प्ररेणा से प्रथमबार जिला प्रशासन जल्द देने जा रहा है प्रत्येक वन पंचायत को 15 -15 हजार की सौगात

newsadmin

सीएम की प्ररेणा से प्रथमबार जिला प्रशासन जल्द देने जा रहा है प्रत्येक वन पंचायत को 15 -15 हजार की सौगात।

देहरादून। जिलाधिकारी सविन बंसल चिमनीटॉप में नव गठित वन पंचायतों के कान्क्लेव, 19 मार्च को चिमनी टॉप चकरता में वन पंचायतों के कान्क्लेव में प्रतिभाग करेंगे। इसी दौरान डीएम कोटी कनासर में 200 नव निर्मित वन पंचायत के कान्क्लेव में शामिल होंगे वन पंचायतों को जिला प्रशासन स्तर से प्रथमबार आपदा मद से धनराशि प्रदान की जा रही है। इससे वन पंचायतों के सुदृढीकरण से जहां वनाग्नि को राकने में मदद मिलेगी वहीं फायर वाचर की क्षमता भी बढेगी।
इसी दौरान डीएम कोटी कनासर नव निर्मित वन पंचायत के कान्क्लेव में शामिल होंगे वन पंचायतों को प्रथमबार आपदा मद से धनराशि प्रदान की जा रही है। इससे वन पंचायतों के सुदृढीकरण से जहां वनाग्नि को राकने में मदद मिलेगी वहीं फायर वाचर की क्षमता भी बढेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अमृतसर: मंदिर पर ग्रेनेड हमला करने वाला गुरसिदक पुलिस मुठभेड़ में ढेर, आरोपी विशाल फरार, एक जवान घायल

अमृतसर में 15 मार्च को ठाकुरद्वार मंदिर के बाहर विस्फोट होने से मंदिर की दीवार का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था और खिड़कियों के शीशे टूट गए थे। सीसीटीवी फुटेज में मोटरसाइकिल से आए आरोपियों को मंदिर की ओर विस्फोटक फेंकते देखा गया था। · Punjab | Police today […]
Punjab | Police today conducted an encounter to nab accused Gursidak and Vishal in Amritsar grenade attack

You May Like