अमृतसर: मंदिर पर ग्रेनेड हमला करने वाला गुरसिदक पुलिस मुठभेड़ में ढेर, आरोपी विशाल फरार, एक जवान घायल

newsadmin

Punjab | Police today conducted an encounter to nab accused Gursidak and Vishal in Amritsar grenade attack
Punjab | Police today conducted an encounter to nab accused Gursidak and Vishal in Amritsar grenade attack

अमृतसर में 15 मार्च को ठाकुरद्वार मंदिर के बाहर विस्फोट होने से मंदिर की दीवार का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था और खिड़कियों के शीशे टूट गए थे। सीसीटीवी फुटेज में मोटरसाइकिल से आए आरोपियों को मंदिर की ओर विस्फोटक फेंकते देखा गया था।
·
Punjab | Police today conducted an encounter to nab accused Gursidak and Vishal in Amritsar grenade attack

पंजाब के अमृतसर में एक मंदिर पर ग्रेनेड हमले की घटना का एक आरोपी पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में मारा गया। पंजाब पुलिस के डीजीप ने जानकारी देते हुए बताया कि एक अन्य संदिग्ध फरार हो गया जिसे पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं इस मुठभेड़ में एक सिपाही घायल हुआ है। मारे गए आरोपी की पहचान गुरसिदक के रूप में हुई है, वहीं फरार आरोपी का नाम विशाल बताया जा रहा है।

पंजाब पुलिस के प्रमुख गौरव यादव ने कहा कि विशेष खुफिया सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए अमृतसर पुलिस ने मंदिर पर हमले के लिए जिम्मेदार लोगों का पता लगा लिया है।डीजीपी ने कहा, ‘‘पुलिस टीम ने राजासांसी में संदिग्धों का पता लगाया। आरोपियों की तरफ से की गई गोलीबारी में हेड कांस्टेबल गुरप्रीत सिंह घायल हो गए। आत्मरक्षा के लिए कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जवाबी गोलीबारी की जिसमें एक आरोपी घायल हो गया। उसे सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां बाद में उसकी मौत हो गई। अन्य आरोपी भाग गया और उसे गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं।’’

अमृतसर में 15 मार्च को ठाकुरद्वार मंदिर के बाहर विस्फोट होने से मंदिर की दीवार का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था और खिड़कियों के शीशे टूट गए थे। एक व्यक्ति को विस्फोटक उपकरण मंदिर की ओर फेंकते देखा गया था। मंदिर पर हमले के सीसीटीवी फुटेज में दो अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल पर सवार मंदिर की ओर आते दिखाई दिए।

कुछ सेकंड रुकने के बाद उनमें से एक को मंदिर की ओर विस्फोटक उपकरण फेंकते देखा गया और बाद में दोनों घटनास्थल से भाग गए। पंजाब पुलिस ने उस समय कहा था कि उसे मंदिर पर हमले में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ‘इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस’ (आईएसआई) की भूमिका पर संदेह है। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन विस्फोट से अमृतसर के खंडवाला इलाके के निवासियों में दहशत फैल गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

रायपुर क्षेत्र में जनसेवा केन्द्र में हुई लूट की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा

रायपुर क्षेत्र में जनसेवा केन्द्र में हुई लूट की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा देहरादून । 11-03-2025 को वादी अरूण पाल द्वारा थाना रायपुर पर लिखित तहरीर दी गई कि उनका वाणी विहार भगत सिंह कालोनी में जनसेवा केन्द्र है, जहां से वह मनी ट्रांसफर का कार्य करते […]

You May Like