
बिहार के छपरा में दरिंदा निकला पिता, 8 महीने के बेटे को पटक-पटक कर मार डाला…फिर गड्ढे में दफनाया शव
Child’s body exhumed, father held in Saran | Bihar
बिहार में सारण जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र में एक पिता ने अपने आठ माह के पुत्र की हत्या कर दी है। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
फिर गड्ढे में दफनाया शव
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि बसडीला गांव निवासी पंकज कुमार ने अपने पुत्र (08 माह) की पलंग पर पटक कर हत्या करने के साथ ही उसका गला भी दबा दिया गया, जिसके कारण बच्चे की मौत हो गई। सूत्रों ने बताया कि हत्या करने के उपरांत पिता ने अपने पुत्र के शव को ले जाकर गांव के समीप से गुजर रहे तेल नदी के पास गड्ढे में दबा दिया। बच्चे की मां ने मामले में अपने पति के विरुद्ध थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
वहीं, इस बीच घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और जलालपुर के अंचलाधिकारी के मौजूदगी में शव को गड्ढे से निकाल कर पोस्टमाटर्म के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं, इस घटना के बाद मासूम बच्चे के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।