
हरियाणा की ट्रैवल ब्लॉगर और यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है
Travel YouTuber Jyoti Malhotra Arrested For Spying For Pakistan
चंड़ीगढ़ः ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से जुड़े जासूसों के खिलाफ सुरक्षा एजेंसियों की कार्रवाई तेज हो गई है. पंजाब और हरियाणा पुलिस ने मिलकर कई संदिग्धों को गिरफ्तार किया है, जिनमें हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का नाम प्रमुख है. ज्योति की गिरफ्तारी पंजाब के मलेरकोटला से पकड़ी गई गजाला की पूछताछ के बाद हुई, जिसमें कई जासूसों के नाम सामने आए. सभी गद्दारों की कुंडली खुल गई है. जासूसी के आरोप में गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा को कोर्ट में पेश किया. साथ ही 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया.
कोर्ट ने ज्योति मल्होत्रा को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा
ज्योति मल्होत्रा अपने ट्रैवल यूट्यूब चैनल के लिए जानी जाती हैं. वह पिछले दो साल में तीन बार पाकिस्तान, एक बार चीन, साथ ही यूएई, बांग्लादेश, भूटान और थाईलैंड की यात्रा कर चुकी हैं. दो साल पहले वह पाकिस्तानी उच्चायोग के अधिकारी दानिश के संपर्क में आई. पाकिस्तान यात्रा के दौरान उन्होंने वहां के खुफिया अधिकारियों और अन्य लोगों से मुलाकात की. भारत लौटने के बाद ज्योति ने सोशल मीडिया के जरिए संवेदनशील जानकारी साझा की और पाकिस्तान की सकारात्मक छवि पेश करने का काम किया.
हनीट्रैप से पाक के जाल में फंसा देवेंद्र
पंजाब पुलिस ने मलेरकोटला से गजाला और उसके साथी यामीन मोहम्मद को गिरफ्तार किया. गजाला का काम दानिश से पैसे लेकर जासूसों तक पहुंचाना था, जबकि यामीन भी दानिश के संपर्क में था. पूछताछ में ज्योति समेत अन्य जासूसों के नाम उजागर हुए. हरियाणा के कैथल से देवेंद्र सिंह नामक युवक को भी गिरफ्तार किया गया. देवेंद्र 2024 में सिख जत्थे के साथ पाकिस्तान गया था, जहां वह आईएसआई के संपर्क में आया. उसे हनी ट्रैप में फंसाकर पटियाला कैंट की तस्वीरें और वीडियो साझा करने को कहा गया.
जासूसों को सामान पहुंचाता था अरमान
इसके अलावा, नूह से अरमान नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया, जो छह महीने पहले दानिश के संपर्क में आया था. उसे पैसे और सिम कार्ड दिए गए थे, और उसने डिफेंस एक्सपो की तस्वीरें पाकिस्तान को भेजी थीं. अरमान भी अन्य जासूसों तक पैसे पहुंचाने का काम करता था. पुलिस अब इन सभी से गहन पूछताछ कर रही है ताकि जासूसी नेटवर्क का पूरी तरह पर्दाफाश हो सके. यह कार्रवाई भारत की सुरक्षा के लिए खतरा बने इस नेटवर्क को तोड़ने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है.
यहां देखें आरोपियों की कुंडली
मलेरकोटला, पंजाब:
• गजाला नाम की 32 साल की मुस्लिम विधवा, पाक वीजा के लिए PHC स्टाफर एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से 4 महीने पहले मिली.
•दानिश ने उसे प्रेमजाल में फंसा कर शादी का झांसा दिया और पैसे भेजने शुरू किए.
•बाद में गजाला को पैसों के लेन-देन के लिए अपने एजेंटों तक पैसा पहुंचाने में इस्तेमाल किया गया.
•दूसरा आरोपी यामीन मोहम्मद भी इसी तरह दानिश के संपर्क में आया और वीजा दिलाने का काम करने लगा.
•दोनों को आधिकारिक रहस्य अधिनियम और BNS के तहत गिरफ्तार किया गया.
कैथल, हरियाणा:
• देविंदर सिंह ढिल्लों, एक सिख युवक और पटियाला में छात्र है. नवंबर 2024 में गुरु नानक जयंती पर पाकिस्तान गया था.
•वहां पाक एजेंटों (PIOs) ने उसकी सेवा-सुविधा दी और उपहार दिए, क्योंकि उसमें “हनी ट्रैप” की संभावना दिखी.
•उसे व्हाट्सएप कॉल के ज़रिए पटियाला कैंट की वीडियो और जानकारी भेजने के लिए कहा गया.
हिसार, हरियाणा:
•ज्योति मल्होत्रा, एक हिन्दू अविवाहित महिला और यूट्यूब चैनल ‘Travel with Jo’ की ट्रैवल ब्लॉगर है.
•वह पहले दानिश के संपर्क में आई, फिर पाकिस्तान के PIOs से मिलाई गई.
•उसने पिछले दो साल में पाकिस्तान तीन बार और अन्य देशों (चीन, बांग्लादेश, थाईलैंड, नेपाल, भूटान, UAE) की यात्रा की.
•उसे सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की सकारात्मक छवि दिखाने का काम सौंपा गया.
•वह PIO के एक एजेंट के साथ गहरे संबंध में आ गई और दोनों हाल ही में बाली (इंडोनेशिया) में एक हफ्ता साथ रहे.
•उसका सोशल मीडिया प्रभाव पाकिस्तान के हित में इस्तेमाल किया गया.
नूंह, हरियाणा:
•अरमान नाम का स्थानीय मुस्लिम युवक 6 महीने पहले वीजा के लिए दानिश के संपर्क में आया.
•पैसों के बदले उसे तैयार किया गया.
•उसने भारतीय सिम दानिश को दी और एक और सिम पर वॉट्सऐप एक्टिव किया, जो पाकिस्तान एजेंट इस्तेमाल करते थे.
•उसे डिफेंस एक्सपो 2025 की साइट पर जाकर तस्वीरें लेने और भेजने के लिए कहा गया.
•वह भी पैसे ट्रांसफर करने का काम करता था.