शिमला। हिमाचल प्रदेश के चंबा में सोमवार को एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हुए। एक आपदा प्रबंधन अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह चंबा-जोट रोड पर कार दुर्घटना का शिकार हो गई। अधिकारी ने कहा कि हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोग चंबा जिले के साहू इलाके के निवासी थे। उन्होंने कहा कि दुर्घटना में घायल दो लोगों का मेडिकल कॉलेज में उपचार किया जा रहा है।