शीतलहर से बचाव एवं तैयारी के लिए जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने दिए निर्देश

newsadmin

शीतलहर से बचाव एवं तैयारी के लिए जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने दिए निर्देश

 

बागेश्वर। जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने शीत ऋतु में शीतलहर से बचाव एवं तैयारी के दृष्टिगत जिला कार्यालय सभागार में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने स्तर पर संबंधित अधिकारियों के साथ अपने-अपने क्षेत्र में रैनबसेरे चयन करते हुए उनमें साफ-सफाई, शौचालय, पानी, पेयजल, बिस्तर व कंबल आदि की पूर्ण व्यवस्था कर ले। उन्होंने उपजिलाधिकारी, ईओ व अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को अपने क्षेत्र में अलाव जलाने के लिए पर्याप्त लकड़ी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को अधिक बर्फंबारी वाले क्षेत्रों में खाद्य रसद का पूर्ण स्टॉक समय से भिजवाने के निर्देश दिए। स्वास्थ विभाग को पर्याप्त दवाई सहित अन्य महत्वपूर्ण सामग्री का स्टॉक रखने को कहा। सड़क महकमे के अधिकारियों को संवेदनशील सड़क मार्गो का चिन्हिकरण करते हुए उनमें जेसीबी तैनात करने के निर्देश दिए, ताकि मार्ग अवरूद्ध होने पर जल्द से जल्द यातायात के लिए सुचारू किया जा सके। पाला संभावित क्षेत्रों में चेतावनी बोर्ड लगाने और नियमित चूने व नमक का छिड़काव करने के निर्देश दिए। ईई विद्युत को बर्फबारी वाले क्षेत्रों में वैकल्पिक व्यवस्था रखने व जल संस्थान के अधिकारियों को पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। दूरसंचार विभाग को संचार व्यवस्था के लिए सभी व्यवस्थाएं समय से करने को को कहा। पशुपालन विभाग द्वारा दवाईयां सहित पशुआहार की उपलब्धता सुनिश्चित की जाय।

जिलाधिकारी ने कहा अधिकारी शीतलहरी से निपटने के लिए पर्याप्त संसाधन रखने के साथ ही एक-दूसरे से समन्वय करते हुए कार्य करना सुनिश्चित करेंगे।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी, परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, उपजिलाधिकारी अनुराग आर्या, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, ईई लोनिवि डीएस कुटियाल, अमित कुमार, पीएमजीएसवाई विजेंद्र, अमरीष रावत, जल संस्थान सीएस देवड़ी, जल निगम वीके रवि, ग्रामीण निर्माण विभाग एस भारती, जिला उद्यान अधिकारी आरके सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज कुमार बर्मर, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत राजेश कुमार, खेल अधिकारी गुंजन बाला, आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पकड़ा गया दो लाख का ईनामी लुटेरा,यूपी से हुआ गिरफ्तार,

पकड़ा गया दो लाख का ईनामी लुटेरा,यूपी से हुआ गिरफ्तार,   देहरादून । दौरान पुलिस पर हमला करने रिलायंस ज्वैलरी शोरूम लूट प्रकरण में वांछित 04 अन्य अभियुक्तों की तलाश हेतु दून पुलिस तथा एस0टी0एफ0 की टीमों द्वारा अलग-अलग प्रांतो में लगातार दबिशें दी जा रही हैं। अभियुक्तों की तलाश […]

You May Like