सीएससी अधिसूचना जारी होने पर बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद में मनाई खुशियां

newsadmin

सीएससी अधिसूचना जारी होने पर बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद में मनाई खुशियां

देहरादून । सीएससी अधिसूचना जारी होने पर बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद में मनाई खुशियां और घंटाघर पर आतिशबाजी की और भारत मां की जय घोष लगाकर के साथ मिष्ठान बांटकर सभी को देश की प्रगति पर बधाइयां दी और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए जय घोष लगे
बजरंग दल के प्रांत मिलन प्रमुख विकास वर्मा के नेतृत्व में 10 दोनों कार्यकर्ता घंटाघर पहुंचे और जोरदार आशीष बाजी के साथ सिटिजन अमेंडमेंट एक्ट के लागू होने पर खुशियां मनाते हुए भारत माता की जय नरेंद्र मोदी जिंदाबाद की जय घोष लगाकर ढोल नगाड़ों के साथ मिष्ठान बाटना प्रारंभ कर दिया बजरंगबली के विकास वर्मा ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो कहते हैं उसे कर कर दिखाते हैं चाहे वह कश्मीर में 370 हटाना हो या राज्यों में यू सी सी को लागू करना हो वह देश के नागरिकों के लिए उचित होने वाले हर कार्य को करने में निडर होकर उन सभी विरोधों व विरोधियो को दरकिनार करते हैं जो देश के हित में नहीं है और परिवार वाद के चलते प्रेमी की स्वार्थ के लिए देश में लागू होने वाले हर अच्छे कानून का हर अच्छे फैसले का विरोध करते हैं। मोदी जी लगातार ऐसे कानून देश में लागू कर रहे हैं जिस देश मजबूत होगा और अवैध घुसपैठियो से देश को निजात मिलेगी और विश्व भर में रहने वाले प्रताड़ित अल्पसंख्यक समाज हिंदू जैन बौद्ध पारसी को भारत के अंदर रहने का उचित स्थान यह बहुत बड़ी उपलब्धि है और कार्यकर्ता में हर्ष मनाते हुए एनआरसी व जनसंख्या नियंत्रण कानून भी लागू करने के लिए शीघ्र लागू की नारेबाजी की जिसमें मौके पर संदीप वाधवा, सुरेश गुप्ता, चिराग कपूर, हमराज अरोड़ा राकेश उत्तराखंडी, विशाल चौधरी, महिमा त्यागी बृजेश मनोज जुनेजा विजय गुप्ता, मनोज तोमर व अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

देश में नवाचार के क्षेत्र में मॉडल बने उपनल : मुख्यमंत्री

  देश में नवाचार के क्षेत्र में मॉडल बने उपनल : मुख्यमंत्री देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश में उत्तराखण्ड पूर्व सैनिक कल्याण निगम लि० (उपनल) के द्वारा 25000 से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध कराये जाने तथा पिछले 20 वर्षों में पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों […]

You May Like