बड़ी खबर: केजरीवाल ने कर्नल कोठियाल को घोषित किया मुख्यमंत्री पद का दावेदार, बोले, उत्तराखंड को बनाएंगे देश की आध्यात्मिक राजधानी

newsadmin

देहरादून। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव करीब आते ही राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है। मंगलवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की है कि उत्तराखंड में कर्नल(सेवानिवृत्त) अजय कोठियाल मुख्यमंत्री पद के दावेदार होंगे। इस दौरान उन्होंने कोठियाल की उपलब्धियों के बारे में बात कर उनके कार्यों को सराहा। अरविंद केजरीवाल ने कर्नल कोठियाल को भोले का फौजी भी बताया और कहा कि उन्होंने आपदा के बाद केदारनाथ पुनर्निर्माण के कार्यों बखूबी अंजाम दिया।
विधानसभा चुनाव करीब आते ही आम आदमी पार्टी भी उत्तराखंड में अपनी राजनीतिक पैठ बनाने की कोशिश में लगी हुई है। इसी सिलसिले में संगठन को मजबूत करने व कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए अरविंद केजरीवाल कई बार देवभूमि उत्तराखंड का दाैरा कर चुके हैं। मंगलवार की सुबह अरविंद केजरीवाल देहरादून पहुंचे, जिसके बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।
इसके बाद उन्होंने अजय कोठियाल को सीएम पद का दावेदार घोषित किया। साथ ही उत्तराखंड को आध्यात्मिक राजधानी बनाने की घोषणा भी की। इससे पहले किए अपने दौरे में सीएम केजरीवाल मुफ्त बिजली की भी घोषणा कर चुके हैं। आपको बता दें कि अभी सीएम केजरीवाल रोड शो भी करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिज्टी रोड की जर्जर हालत पर ग्रामीणों ने दिया एक दिवसीय धरना

मुजाहिद अली सितारगंज। जर्जर हालत में तब्दील हुआ बिज्टी रोड पर दर्जनों गांव के लोग परेशान हैं आलम यह है कि लोग गड्ढों से बचकर निकलते हैं तो दुर्घटनाएं होने का बड़ा खतरा बना रहता है जर्जर रोड होने की वजह से छोटी-मोटी दुर्घटनाएं प्रतिदिन हो रही हैं। आक्रोशित ग्रामीणों […]

You May Like