गौचर। नगर क्षेत्र गौचर में जल निकासी के संबंध में उप जिलाधिकारी कर्णप्रयाग के माध्यम से जिलाधिकारी चमोली को ज्ञापन प्रेषित किया। नगर व्यापार मंडल गौचर ने कहा है कि शीघ्र ही समस्या का समाधान नहीं किया गया तो कार्यदाई संस्था ( एनएचडीसीएल ) के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जायेगा। बुधवार को दिये गये ज्ञापन में व्यापार मंडल अध्यक्ष राकेश लिंगवाल ने कहा है कि बीते दिनों हुई बारिश से कार्यदाई संस्था के द्वारा बनाई गई घटिया किस्म की नालियों की पोल खोल कर रख दी। जब सड़क व मेला मैदान का पानी दुकानों में घुस गया।
और सड़क ने तालाब का रूप ले लिया। इससे सड़क पर आवाजाही करने वाले राहगीरों और स्थानीय व्यापारियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। कार्यदाई संस्था पर घटिया किस्म का कार्य किये जाने का आरोप लगाते हुये कहा गया है कि त्वरित कार्रवाई नहीं की जाती है तो व्यापारी वर्ग एवं स्थानीय जनता को साथ लेकर कार्यदाई संस्था के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जायेगा। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन एवं कार्यदाई संस्था की होगी।