खुलासाः मिल्क प्रोडक्ट के नाम पर दून में बिक रहा जहर

newsadmin

देहरादून। प्रदेश की राजधानी में मिल्क प्रोडक्ट के नाम पर स्वीट प्वायजन बिक रहा है। यह कारोबार बेरोकटोक पिछले कई वर्षो से जारी है। जिससे मिलावट खोरों की चॉदी कट रही है। वहीं आमजन की सेहत पर इसका क्या असर पड़ रहा है इसे आसानी से समझा जा सकता है। रविवार को सूचना मिलने के बाद विजलेंस टीम ने तड़के छापेमारी कर 700 किलो नकली पनीर व 100 किलो नकली मावा बरामद किया है। जिससे डेरी वालों में हंड़कंप मचा रहा। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में यूपी के रामपुर और अमरोहा से मिल्क प्रोडक्ट के नाम पर स्वीट प्वायजन भी जमकर बिक रहा है। खाद्य सुरक्षा की विजलेंस टीम पे सूचना पर प्रदेश की राजधानी देहरादून में तड़के छापेमारी की कार्रवाई की। टीम ने 700 किलो नकली पनीर और 100 किलो नकली मावा पकड़ा है, जिसे आरोपी अमरोहा और रामपुर से देहरादून की डेरियों में बेच रहे थे। आरोपी सुभाष का कहना है कि वो पूरा सामान रामपुर से लेकर आता है और देहरादून की बड़ी डेरियों में बेचता है। शहर में नकली मिल्क प्रोडक्ट पर विभाग की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी के तहत रविवार को यहां अलग अलग इलाकों में छापेमारी की गई, जिसमें टीम को करीब 700 किलो नकली पनीर और 100 किलो नकली मावा मिला। इनका सैंपल लेकर टीम ने टेस्टिंग के लिए रुद्रपुर लैब भेज दिया है और नकली मावा-पनीर को नष्ट कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

रूद्रप्रयाग एवं नैनीताल को मिला उत्तम जिला अस्पताल का अवार्ड

देहरादून।जनपद रूद्रप्रयाग एवं नैनीताल के जिला अस्पतालों को संयुक्त रूप से वर्ष 2021 के लिये उत्तम चिकित्सालय के कायाकल्प पुरस्कार से सम्मानित किया गया। प्रदेश की कुल 94 चिकित्सा ईकाईयों को अलग-अलग श्रेणियों में कायाकल्प सम्मान के लिए चयनित किया गया, जिनमें से 18 ऐसी चिकित्सा इकाईयों को प्रदेश के […]

You May Like