टिहरी पुलिस ने कराई साईबर धोखाधड़ी की धनराशि वापस,

newsadmin

टिहरी पुलिस ने कराई साईबर धोखाधड़ी की धनराशि वापस,

टिहरी । नवनीत सिहं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल* के निर्देशानुसार तथा पुलिस उपाधीक्षक नरेन्द्रनगर श्रींमती अस्मिता ममगाईं के पर्यवेक्षण में जनपद टिहरी गढ़वाल में विभिन्न माध्यमों से ऑनलाईन ठगी करने वाले अभियुक्तों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पीडित व्यक्तियों की धनराशि को वापस कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। वर्तमान समय में साइबर ठगों द्वारा आमजनों को फोन कॉल कर (मोबाइल फोन ऑनलाइन हर्बल लाईफ प्रोडेक्ट व फ्लिप कार्ड पर सामान खरीदने, व्हाटसप पर लॉटरी, बिजली कनेक्शन काटने, टिकट बुकिंग कैंसिल कराने, होटल बुकिंग,पेटीएम केवाईसी आदि के नाम पर), ई-मेल, लिंक भेजकर एवं सोशल साइट्स (फेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम आदि) पर भिन्न-भिन्न प्रकार के लुभावने ऑफरों के लालच दिया जा रहा है, जिनमें से कई व्यक्ति लालच में आकर साइबर ठगी का शिकार हो रहे हैं। इसी प्रकार के मामलों की शिकायतें जनपद की साइबर सेल टिहरी को प्राप्त हुयी।

टीम
प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार
कॉस्टेबल अजय वीर
कांस्टेबल राहुल सरग्वान
मoहेoका0 रज्जी कौर

*पीड़ित को वापस करायी धनराशि*—

1-गोविंद सिंह भंडारी निवासी ढालवाला टिहरी गढ़वाल की ₹34,000/- धनराशि

2-पूनम भंडारी निवासी चंबा, टिहरी 23,000/-

3-नितेश चंद्र निवासी कीर्तिनगर, टिहरी 62,266/-को अंकित धोखाधड़ी की धनराशि वापस करा चेहरे पर मुस्कान दी।

टिहरी पुलिस की आम जनमानस से अपीलः-
किसी अज्ञात व्यक्ति के कॉल और मैसेज से सावधान रहें।
किसी को भी अपना Password, OTP, CVV शेयर ना करें।
अन्जान लिंक, ऑनलाइन जॉब्स ऑफर से सम्बन्धित लिंक पर क्लिक ना करें।
अन्जान QR Code स्कैन ना करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

संस्था द्वारा आयोजित बिठौली कार्यक्रम बहुत ही सुंदर रूप के साथ सम्पन्न

संस्था द्वारा आयोजित बिठौली कार्यक्रम बहुत ही सुंदर रूप के साथ सम्पन्न देहरादून। अभ्युदय संस्था की ओर से उत्तराखंड की संस्कृति को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से बिठौली कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं ने एक दूसरे को उपहार दिए व भजन झोड़ा चंचारी सभी गए भिटौली में बनने […]

You May Like