विधानसभा अध्यक्ष ने कैंची धाम में की पूजा अर्चना, प्रदेश की खुशहाली के लिए की प्रार्थना

newsadmin

विधानसभा अध्यक्ष ने कैंची धाम में की पूजा अर्चना, प्रदेश की खुशहाली के लिए की प्रार्थना

 

नैनीताल। उत्तराखंड विधानसभा की अध्यक्ष, श्रीमती ऋतु खण्डूडी भूषण ने आज नैनीताल जिले स्थित विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम नीम करोली बाबा मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि के लिए विशेष प्रार्थना की।

ऋतु खण्डूडी भूषण ने मंदिर पहुंचकर सबसे पहले बाबा नीम करोली के चरणों में शीश झुका कर विधिवत पूजन ,अर्चन व वन्दन किया साथ ही आध्यात्मिक शान्ति हेतु ध्यान भी लगया। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और सामाजिक समरसता की कामना की। उन्होंने कहा कि कैंची धाम का यह धार्मिक स्थल हम सभी को शांति और एकता का संदेश देता है और यहाँ की आस्था और भक्ति प्रदेश की समृद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

पूजा अर्चना के बाद, विधानसभा अध्यक्ष ने मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि उत्तराखंड के लोगों की खुशहाली और विकास के लिए उनका दृढ़ संकल्प है। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार और विधानसभा मिलकर सभी प्रयास करेंगे ताकि राज्य का हर क्षेत्र प्रगति के पथ पर आगे बढ़े।

उन्होंने कैंची धाम के प्रबंधन और स्थानीय लोगों से भी बातचीत की और प्रदेश के विकास के लिए उनके योगदान की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

विधानसभा अध्यक्ष कुमाऊं विश्वविद्यालय के डी०एस० बी० परिसर के संवाद कार्यक्रम में मुख्यअतिथि हुई सम्मिलित

विधानसभा अध्यक्ष कुमाऊं विश्वविद्यालय के डी०एस० बी० परिसर के संवाद कार्यक्रम में मुख्यअतिथि हुई सम्मिलित नैनीताल। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष , ऋतु खण्डूडी भूषण ने डी०एस०बी० परिसर में छात्र-छात्राओं के संवाद कार्यक्रम में भाग लेकर भविष्य में अच्छे नागरिक बनने की प्ररेणा देते हुए कहा कि सफल जीवन की कुंजी केवल […]

You May Like