क्षेत्राधिकारी टिहरी द्वारा किया गया थाना कैम्प्टी का अर्धवार्षिक निरीक्षण
टिहरी। सर्वप्रथम क्षेत्राधिकारी द्वारा निरीक्षण हेतु सलामी गार्द का निरीक्षण किया गया, तत्पश्चात महोदय द्वारा आपदा उपकरणों, सरकारी संपत्ति, माल मुकदमाती, आर्म्स-एमूनेशन का निरीक्षण कर थाने के कार्मिकों से शस्त्रों की हैंडलिंग, आवश्यकता के समय बेहतर प्रयोग एवं आपदा उपकरणों के दैवीय आपदा की स्थिति में कुशल प्रयोग किस प्रकार किया जाए के संबंध में जानकारी ली गई।
तदोपरान्त क्षेत्राधिकारी द्वारा थाना परिसर के भोजनालय, थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस कार्यालय, कर्मचारी बैरक, महिला एवं शिशु सहायता पटल का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया व थाना परिसर थाना कार्यालय व भोजनालय की साफ-सफाई चैक की गई। साफ- सफाई उत्तम पाईं गई।
क्षेत्राधिकारी द्वारा थाना मालगृह का निरीक्षण करते हुए माल मुकदमाती/अन्य मालों / मुकदमाती वाहनों/MV Act के वाहनों को चैक करते हुए जिन मालों से संबंधित वादों का मा0 न्यायालय से निस्तारण हो गया है, के अविलंब निस्तारण हेतु थानाध्यक्ष और मालखाना मोहर्रिर को दिशा-निर्देश दिए गए।
थाना हाजा के अभिलेखों / रजिस्टरों का बारीकी से निरीक्षण करते हुए लंबित शिकायती प्रार्थना पत्रों, न्यायालय व पुलिस अहकामातों, सूचना का अधिकार व सेवा के अधिकार से संबंधित अनुरोध पत्रों/अहकामातों, लंबित विवेचनाओं का समय से निस्तारण करने और माननीय न्यायालय से प्राप्त वारंटों की शत प्रतिशत तामील करने हेतु निर्देशित किया गया।
थाना कैश बुक /विविध निधि कैश बुक को चैक करते हुए, मालखाने में रखी धनराशि चैक की गई तो धनराशि मुताबिक कैश बुक सही पाई गई।
क्षेत्राधिकारी द्वारा थाने पर मौजूद सभी अधिकारी कर्मचारी गणों का सम्मेलन लिया गया जिसमें सभी से व्यक्तिगत और विभागीय समस्याओं के बारे में जानकारी ली गई तथा थाना क्षेत्र आपदा के दृष्टिगत संवेदनशील होने के कारण सभी कार्मिकों को सतर्कता रखने हेतु निर्देशित किया गया।