जनता की समस्या से बचना नहीं, निदान जरूरी: डीएम

newsadmin

जनता की समस्या से बचना नहीं, निदान जरूरी: डीएम

देहरादून। जिलाधिकारी सविन बंसल ने आज नगर निगम में संबंधित अधिकारियों के साथ नगर में स्ट्रीट लाइट एवं कूड़ा निस्तारण की समस्या को व्यवस्थित रूप से संपादन करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए, एक अभिनव पहल पर कार्य करने के दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक स्ट्रीट लाइट एवं गार्बेज पॉइंट पर क्यूआर कोड चश्मा किया जाए। जिस पर जनमानस स्क्रीन कर अपने शिकायत दर्ज कर सकें। कहां की प्रत्येक स्थलों एवं स्ट्रीट लाइटों का डेटाबेस रखा जाए ताकि शिकायत प्राप्त होते ही उक्त स्थल पर टीम द्वारा तेजी से कार्य कर सकेगे।

उन्होंने यह भी कहा कि आधुनिक दौर पर उक्त तकनीकी के माध्यम से लोगों को अपनी शिकायत को दर्ज करने में काफी सहूलियत मिल सकेगा। कहा कि जल्द ही मुख्यमंत्री द्वारा इसका शुभारंभ किया जाएगा।
नगर निगम के टीमों द्वारा विगत दिवस को 12 दिन में 12000 से अधिक एलईडी लाइट ठीक करने पर, कहा कि यह एक सराहनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि आगे भी इसी तरह टीमवर्क की भावना से कार्य करेंगे तथा जनता की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उन्हें निस्तारण करना सुनिश्चित करेंगे।

इस अवसर पर मुख्य नगर आयुक्त गौरव कुमार, उप नगर आयुक्त गोपाल बेनवाल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बॉलीवुड के बादशाह अभिनेता शाहरुख खान को मिली जान से मारने की धमकी, केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

Mumbai | Case registered against an unidentified person for allegedly giving a threat to actor Shah Rukh Khan. मुंबई: बॉलीवुड एक्टर्स को धमकी मिलने का सिलसिला जारी है. सलमान खान के बाद अब शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी मिली है. मुंबई के बांद्रा थाने में धमकी को […]
Mumbai | Case registered against an unidentified person for allegedly giving a threat to actor Shah Rukh Khan.

You May Like