राजस्थान: परिवार के चार लोगों की मौत, कार के खाई में गिरने से हुआ हादसा

newsadmin
Rajasthan: Four members of the family died after their car fell into a ditch
Rajasthan: Four members of the family died after their car fell into a ditch

पुलिस ने बताया कि कार सवार लोग महाराष्ट्र के कोल्हापुर से थे। वो लोग अपने रिश्तेदारों से मिलने के बाद जोधपुर से सिरोही जिले के शिवगंज जा रहे थे।

Rajasthan: Four members of the family died after their car fell into a ditch

राजस्थान के पाली जिले में केनपुरा गांव के पास एक कार के सड़क किनारे खाई में गिरने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई जबकि दो व्यक्ति घायल हो गए। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि कार सवार लोग महाराष्ट्र के कोल्हापुर से थे।

सांडेराव के थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि केनपुरा गांव के पास बृहस्पतिवार रात को उस समय यह घटना हुई जब कार में मौजूद छह लोग अपने रिश्तेदारों से मिलने के बाद जोधपुर से सिरोही जिले के शिवगंज जा रहे थे।

उन्होंने बताया कि शिवगंज लौटते समय केनपुरा गांव के पास उनकी कार अनियंत्रित हो गई और सड़क से पलट कर नीचे खाई में गिर गई।

थाना प्रभारी ने बताया कि मृतकों की पहचान बाबूराव (50), उनकी पत्नी सारिका (38), बेटी साक्षी (19) और बेटे संस्कार (17) के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि इस हादसे में घायल हुए दोनों व्यक्तियों को सांडेराव कस्बे के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कार की रफ्तार तेज थी जिसके कारण यह हादसा हुआ।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शवों को बाहर निकाला गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बुलडोजर राजनीति पर SC का बड़ा फैसला, FIR पर नहीं गिरा सकते घर

पीठ ने निर्देश दिया कि ‘कारण बताओ’ नोटिस दिए बिना कोई तोड़फोड़ नहीं की जाए और नोटिस जारी किए जाने के 15 दिनों के भीतर भी कोई तोड़फोड़ नहीं की जाए। BS Crunch: SC’s landmark verdict on ‘Bulldozer Justice!’ What did it say? | Supreme court judgement सुप्रीम कोर्ट ने […]
BS Crunch: SC's landmark verdict on 'Bulldozer Justice!' What did it say? | Supreme court judgement

You May Like