बंद घर मे हुई चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा
सेलाकुई। दिनांक 11/11/2024 को वादी संजय शर्मा पुत्र अतुल शर्मा निवासी सेलाकुई द्वारा थाना सेलाकुई में एक लिखित तहरीर अज्ञात चोर द्वारा उनके घर के ताले तोड़कर घर से ज्वेलरी चोरी कर ले जाने के संबंध में दी गई, जिस पर तत्काल थाना सेलाकुई में मु0अ0सं0-154/24, धारा 380/457 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण तथा अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर थानाध्यक्ष सेलाकुई द्वारा थाना स्तर पर पुलिस टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा घटनास्थल व उसके आस पास आने जाने वाले मार्गाे पर लगे सीसीटीवी कैमरों के अवलोकन करते हुए घटना में शामिल संधिक्त व्यक्ति के हुलिए की जानकारी की गई साथ ही पतारसी/ सुरागरसी करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया तथा दिनांक 24/11/2024 को मुखबिर की सूचना पर घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त मारूफ को घटना में चोरी की गई ज्वैलरी के साथ गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह शटरिंग तथा पुताई का काम करता है, उसके द्वारा अपने साथ शटरिंग तथा पुताई का काम करने वाले अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया गया था, अभियुक्तों द्वारा काम पर आने जाने के दौरान उक्त बंद घर की रैकी की गई थी तथा उसके उपरांत चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। घटना में चोरी की गई ज्वैलरी को अभियुक्त मारूफ द्वारा अपने पास रखा था, जिसे बेचने के उपरान्त मिलने वाले पैसो में से उसे अपने साथी को उसका हिस्सा देना था, परन्तु उससे पूर्व ही पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया। घटना में शामिल अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।
नाम/पता गिरफ्तार अभियुक्त
1- मारूफ पुत्र एजाज अली, निवासी मोहल्ला छब्बापुरवा थाना मझगई, जिला लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश हाल निवासी रामपुर, थाना सहसपुर, उम्र – 21 वर्ष
नाम पता वांछित अभियुक्तर
1- अरमान खान पुत्र सादिक खान निवासी लखीमपुर खीरी, हाल निवासी रामपुर, थाना सहसपुर, उम्र 21 वर्ष
विवरण बरामदगी
घटना में चोरी की गई ज्वैलरी
(अनुमानित कीमत लगभग 03 लाख 50 हजार रुपए)
पुलिस टीम
01- उ0नि0 शैंकी कुमार, थानाध्यक्ष सेलाकुई
02- उ0नि0 अनित कुमार, थाना सेलाकुई
03- कान्स0 शीशपाल
04- कान्स0 फरमान
05- कान्स0 सुधीर
06- कान्स0 उपेंद्र भंडारी
07- कान्स0 जितेंद्र, एस0ओ0जी0, देहात